जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ कानून पर सियासी संग्राम जारी है. सदन में लगातार तीसरे दिन भी हंगामा जारी रहा. इस बीच विवाद इतना बढ़ गया कि विधायकों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक वक्फ अधिनियम चर्चा की मांग की, जिसका BJP ने विरोध किया. इस बीच विधानसभा के अंदर आप विधायक मेहराज मलिक (Mehraj Malik) ने PDP के नेता वहीद पारा (Waheed Para) से कहा कि तुमने बीजेपी के साथ मिलकर कौम के साथ गद्दारी की है. वहीं बीजेपी के नेताओं ने AAP नेताओं पर आरोप लगाया है कि उन्होंने विधानसभा के अंदर विवादास्पद टिप्पणियां की हैं.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा इन दिनों जंग का मैदान बना हुआ है. सदन लगातार तीसरा दिन हंगामें की भेंट चढ़ गया. वक्फ अधिनियम पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन से इनकार किए जाने पर हंगामे के बीच जम्मू-कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही को तीन घंटे के लिए रोक दिया गया है.
सदन में वक्फ संशोधन अधिनियम पर चर्चा की मांग को लेकर तीसरे दिन भी हंगामा हुआ. भाजपा और आम आदमी पार्टी के विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. विधानसभा के बाहर प्रवेश द्वार पर बीजेपी और AAP विधायकों के बीच झगड़ा हुआ. इस बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई हुई. भाजपा के नेताओं ने AAP नेताओं पर आरोप लगाया है कि उन्होंने विधानसभा के अंदर विवादास्पद टिप्पणियां की हैं.
इस पर आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक ने कहा, “ये लोग मुझे क्या बताएंगे, ये लोग बाहर तमाशा कर रहे थे. बीजेपी के लोगों ने हमला किया.” भाजपा विधायक विक्रम रंधावा ने कहा कि दो कौड़ी का विधायक हिन्दुओं को गाली देगा, इसको आज बताएंगे. आप का विधायक कह रहा है कि हिंदू तिलक लगाकर शराब पीता है, चोरी करता है.
सदन के अंदर आप विधायक मेहराज मलिक ने पीडीपी के नेता वहीद पारा से कहा कि तुमने बीजेपी के साथ मिलकर गद्दारी की है. सदन में हंगामे के बाद बीजेपी विधायक विक्रम रंधावा ने आप विधायक मेहराज मलिक के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, ‘उन्होंने हिंदुओं को गाली दी है. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा है कि हिंदू तिलक लगाने का पाप करता है. हम उन्हें जवाब देंगे.’
सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ मामले को लेकर ED पर कसा तंज, कहा- आपके मूल अधिकार हैं तो जनता के भी..?
विधानसभा में उस समय हंगामा शुरू हुआ जब अध्यक्ष अब्दुल रहीम लाथर की ओर से सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस और उसके गठबंधन सहयोगियों द्वारा वक्फ अधिनियम पर पेश किए गए स्थगन प्रस्ताव को एक बार फिर अस्वीकार कर दिया गया. एनसी के सदस्य चर्चा की मांग करते हुए सदन के वेल में आ गए. जल्द ही विपक्ष के नेता सुनील शर्मा के नेतृत्व में विपक्षी बीजेपी के विधायक भी उनके साथ आ गए, जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से नारेबाजी शुरू हो गई. कुछ विधायकों ने धरना प्रदर्शन किया भी किया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक