पटना/ कुंदन कुमार की रिपोर्ट…
तेजस्वी यादव द्वारा खुद को मुख्यमंत्री चेहरा बताने पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि वह इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करके राज्य की जनता का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता जनादेश देती है तब जाकर कोई मंत्री या मुख्यमंत्री बनता है। उन्होंने कहा कि वह अहंकार में बोल रहे हैं और पहले भी इनके अहंकार को बिहार की जनता ने चकनाचूर किया है और इस बार भी करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में अमन शांति का माहौल स्थापित किया है और 2025 में भी जनता नीतीश कुमार पर ही विश्वास करेगी।
कोई नहीं कर सकता…
वहीं तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री बनने के बाद जनता को जमीन देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह तो जमीन लेते हैं कहां से देंगे। वहीं उन्होंने कहा है कि देश का पहला राज्य बिहार है जहां के मुख्यमंत्री ने गरीबों के लिए जो सोचा है जो किया है वह कोई नहीं कर सकता है।
घर बनाने का देते है पैसा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों के लिए 3 डेसिमल सरकारी जमीन देकर या 100000 सरकारी खजाने से राशि जमीन खरीदने के लिए 1 लाख 20000 रुपया घर बनाने के लिए देते है।
कांग्रेस के लोग सो रहें है…
गुजरात में हो रहे कांग्रेस के 84 में राष्ट्रीय अधिवेशन में मल्लिका अर्जुन खड़गे द्वारा 2025 बिहार विधानसभा चुनाव से लेकर 2027 तक हो रहे विधानसभा चुनाव का रोड मैप तैयार करने पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि वह रोड मैप बनाएंगे और हम लोग रोड मैप बनाकर काम कर रहे हैं ,वह लोग सो रहे हैं हम लोग उसे धरातल पर उतर रहे हैं। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि धीरे-धीरे उनका हर एक राज्यों से सफाया हो रहा है लोकसभा चुनाव में भी सफाया हुआ अब धीरे-धीरे करके बिहार में भी कांग्रेस का सफाया हो जाएगा फिर वह स्थिर हो जाएंगे।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें