Pappu Yadav News: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया है. आज बुधवार 9 अप्रैल को पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि, भाजपा की ताकत कम हुई है, लेकिन उसे हराना आज भी किसी एक दल से संभव नहीं है.
सांसद ने कहा कि, आज की तरीख में ‘मोदी है तो मुमकिन है’ का नारा खत्म हो चुका है, लेकिन मेरा मानना है कि बीजेपी को हराने के लिए हिंदी पट्टी में गठबंधन जरूरी है, क्योंकि क्षेत्रीय दल अकेले बीजेपी का मुकाबला नहीं कर सकते हैं.
आरजेडी खुश रहे या न रहे- पप्पू यादव
वहीं, बिहार में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की सक्रियता पर पप्पू यादव ने कहा कि, हिंदी पट्टी में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए सभी मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि, आरजेडी खुश रहे या न रहे इससे हमें फर्क नहीं पड़ता. सभी गठबंधन धर्म के तहत अपना काम कर रहे हैं. हालांकि इस दौरान जब उनसे लालू यादव और अखिलेश यादव के व्यक्तिगत रिश्तों पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसपर कुछ भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.
कांग्रेस के अकेले लड़ने पर कही ये बात
कांग्रेस के भविष्य पर पप्पू यादव ने कहा कि, पार्टी अकेले लड़ेगी या नहीं, यह मैं नहीं बता सकता, लेकिन बीजेपी को हराना हमारा लक्ष्य है. पार्टी एक विचारधारा से चलती है और नेतृत्व जो दिशा तय करता है, उसी के आधार पर कार्यकर्ता काम करते हैं. वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी भूमिका पर उन्होंने कहा कि, वे लोगों को जोड़ने और सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं. उनकी प्राथमिकता विकास और जनता के मुद्दों पर ध्यान देना है.
अकेले हराना मुश्किल होगा
इस दौरान पप्पू यादव ने बीजेपी पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगया और कहा कि,कांग्रेस की सोच समाज के हर तबके को हिस्सेदारी देने की रही है, खासकर ओबीसी, एससी और एसटी को आगे बढ़ाने पर जोर देती है. इसके विपरित उन्होंने बीजेपी को ओबीसी, एससी-एसटी और किसान विरोधी बताया. उन्होंने एक बार फिर से दोहराया कि, बीजेपी के खिलाफ सभी दलों को मिल जुलकर काम करना होगा, उसे अकेले हराना मुश्किल होगा.
ये भी पढ़ें- वक्फ बिल पर सीएम नीतीश के मंत्री का बड़ा बयान, कहा- किसी नेता की औकात नहीं कि BJP के साथ रहकर अल्पसंख्यकों की रक्षा…
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें