कुंदन कुमार/ पटना. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. तेजस्वी ने आज बुधवार (9 अप्रैल) को पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, बिहार में लगातार अपराध बढ़ रह है, जिसको लेकर हम सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाते रहे हैं.
‘क्रिमिनल डिसऑर्डर हो गया लॉ एंड ऑर्डर’
तेजस्वी यादव ने कहा कि, बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर हमने सोशल साइट पर एक बुलेटिन जारी किया. बिहार में लॉ एंड ऑर्डर क्रिमिनल डिसऑर्डर हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत अवस्था में है. लोगों को नीतीश कुमार को पकड़-पकड़ के आरती करना पड़ता है. इससे जग जाहिर है कि सरकार कैसे चल रही है?
नीतीश सरकार में अपराधी हुए बेलगाम
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि, गृह मंत्रालय महत्वपूर्ण विभाग है, जो नीतीश के अधीन है. अपराधी बेलगाम हो गए हैं. अपराधियों को बाहर निकाल रहे हैं, अब भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं, यही नीतीश सरकार है.
नीतीश कुमार के मंत्री बयान दे रहे हैं कि हमें मौलाना की जरूरत नहीं है. इस बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि, हम कानून का विरोध कर रहे हैं. उनके पार्टी में क्या चल रहा है. वह अपने पार्टी के नेताओं को समझाएं बताएं.
ये भी पढ़ें- वक्फ बिल पर सीएम नीतीश के मंत्री का बड़ा बयान, कहा- किसी नेता की औकात नहीं कि BJP के साथ रहकर अल्पसंख्यकों की रक्षा…
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें