कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 45 दिन बाद पिता के शव को जमीन से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा। बेटे ने पिता की हत्या करने की आशंका जताई है। ऐसे में पुलिस ने मामले में एक बार फिर जांच शुरू कर दी है।

नौकरी का लालच देकर दुष्कर्म: भोपाल से इंदौर लेकर आया, होटल में नशीला जूस देकर किया बेहोश, फिर बुझाई हवस की प्यास

आइए जानते हैं पूरा माजरा

पूरा मामला कुंदन के मेहगांव पौड़ी गंवा का है। जहां एक बेटे ने 45 दिन बाद अपने पिता का शव जमीन से बाहर निकलवाया है। बेटे को आशंका है कि उसके पिता की मौत हार्ट अटैक से नहीं बल्कि उनकी हत्या की गई है। बेटे की शिकायत के बाद पुलिस ने एसडीएम से अनुमति लेने के बाद शव को जमीन से बाहर निकलवाया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए जबलपुर भेजा गया। अब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि भूरा सिंह की मौत कैसे हुई थी।

पूर्व मंत्री के निर्माणाधीन मकान में छात्रा से दुष्कर्म: अधेड़ ने नाबालिग को बनाया हवस का शिकार, महज 100 मीटर पर पुलिस अधिकारी का बंगला

बता दें कि, 6 मार्च को भूरा सिंह की मौत हुई थी। जिसमें परिजनों ने हार्ट अटैक होना बताकर अंतिम संस्कार करवा दिया था। मामले के 45 दिन बाद गुजरात में रह रहे मृतक के बेटे ने पिता की हत्या की आशंका जताई है। बेटे ने बताया कि, मृतक का उसके भाई से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H