पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला है। जहां पीड़ित ने गांव के एक व्यक्ति के घर काम करने से मना किया तो दबंगों ने उसके कच्चे मकान को धराशाई कर उसे बेघर कर दिया। हालांकि मामले पर पुलिस का कुछ और ही कहना है।
50% से कम रिजल्ट देने वाले प्राचार्य-शिक्षकों का होगा ट्रांसफर! मंत्री बोले- बच्चों के भविष्य से समझौता नहीं, अधिकारी छात्रावासों में करें रात्रि विश्राम
पूरा मामला चितरंगी के पड़री गांव का है। पीड़ित राजेश कुमार बंसल ने बताया कि “मैं गांव की सरकारी जमीन पर कई सालों से घर बना कर रह रहा था। गांव के ही राजन सिंह में उनके घर में काम करने के लिए मुझे कहा था। लेकिन मैंने मना कर दिया तो उसने हमारे कच्चे मकान को गिरा दिया। जिससे हम अब बेघर हो गए हैं।
कब्र खोदकर निकाली गई लाश: 45 दिन पहले हुई थी पिता की मौत, बेटे ने जताई ये आशंका
इस मामले पर चितरंगी एसडीओपी अरुण कुमार सोनी का कहना है कि “एक गुमशुदगी की शिकायत हुई थी। जिसमें एक लड़की का दूसरे कास्ट के एक लड़के के साथ जाने की बात सामने आई थी। ऐसी लोगों को शंका है। उसी बात को लेके फरियादी राजेश बंसल के कच्चे मकान गिरा दिए जाने की जानकारी मिली थी। जिस पर मकान गिराने और जमीन कब्जे में लेने के मामले सहित अन्य धाराओं में गांव के ही लोगों पर मामला दर्ज कर जांच जारी है। जो भी सच्चाई सामने आएगी उसके अनुरूप कार्यवाही की जाएगी।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें