साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) जल्द ही केजीएफ के निर्देशक प्रशांत नील (Prashanth Neel) के साथ काम करते नजर आने वाले हैं. एक्टर की अपनी अगली बड़ी फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म का अस्थायी नाम एनटीआर नील रखा गया है. ये मोस्ट अवेटेड तेलुगु फिल्मों में से एक है.

हाल ही में एनटीआर नील फिल्म्स नाम के एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी गई है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा “#एनटीआर नील अपने सबसे विस्फोटक चरण में प्रवेश कर रहा है. मैन ऑफ मास @तारक9999 22 अप्रैल से विनाशकारी धरती पर कदम रख रहा है.” उन्होंने उसी को दोहराते हुए एक पोस्टर भी शेयर किया है.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
बता दें कि इस फिल्म के ऐलान के बाद से जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं. कई लोगों ने इसे एक ब्लॉकबस्टर यात्रा की शुरुआत कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा “एक्शन सिनेमा को फिर से परिभाषित और फिल्म उद्योग में नए मानक स्थापित करेगा.” एक अन्य ने लिखा, “ब्लॉकबस्टर आ रहा है, बहुत उत्साहित हूं.”
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और प्रशांत नील (Prashanth Neel) ने फरवरी में आधिकारिक तौर पर इसके निर्माण की शुरूआत की थी. जिसमें प्रशांत नील ने एक हाई एक्शन सीन का निर्देशन किया था. जूनियर एनटीआर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर आग, क्षतिग्रस्त हुआ गाड़ियों और अव्यवस्थित सेटअप वाली की एक फोटो पोस्ट की थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक