कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा केस मामले में लोकायुक्त ने बड़ा एक्शन लिया है। विभाग के पूर्व निरीक्षक दशरथ सिंह पटेल को लोकायुक्त ने नोटिस जारी किया है। आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट संकेत साहू ने दशरथ सिंह पटेल की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की थी।कथित हैंड रिटन डायरी के पन्नों पर करोड़ों की वसूली की लिखावट पूर्व परिवहन निरीक्षक दशरथ सिंह पटेल की बताई थी।

लोकायुक्त पुलिस ने जारी किया नोटिस
दरअसल, जनवरी 2025 में परिवहन विभाग के निरीक्षक रहे दशरथ पटेल के खिलाफ शिकायत की थी। आरटीआई एक्टिविस्ट संकेत साहू ने शिकायत में दशरथ सिंह पटेल पर गंभीर आरोप लगाया था। शिकायत में बताया गया था कि सामने आए करोड़ों की वसूली से जुड़े कथित डायरी के पन्नों पर लिखावट दशरथ सिंह पटेल की है। ऐसे में अब लोकायुक्त पुलिस भोपाल ने दशरथ सिंह पटेल को नोटिस जारी किया है।
तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह से भी हो चुकी है शिकायत
नोटिस के बाद दशरथ पटेल से होने वाली पूछताछ के बाद आगे की जांच की जाएगी। दशरथ सिंह पटेल पहले भी चर्चाओं में रह चुके हैं। क्योंकि उनके खिलाफ इंदौर ट्रक आपरेटर एसोसिएशन ने तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी शिकायत की थी। जिसको लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी।

डायरी के पन्नों पर TM और TC लिखा था
आरटीआई एक्टिविस्ट संकेत साहू के हाथ आए कथित डायरी के पन्नों पर साल 2020 और 2021 के कुछ महीनो का करोड़ों का हिसाब किताब लिखा गया। इनमें प्रदेश के 38 चेक पोस्टों और फ्लाइंग स्कॉड के जरिए हर महीने होने वाली वसूली का टारगेट, कितना हासिल किया और कितना बाकी रहा यह सब लिखा गया। डायरी के इन पन्नों पर टीसी और टीएम लिखा गया था, जिसे ट्रांसपोर्ट कमिश्नर और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर बताया गया।
RTI एक्टिविस्ट का दावा- हो सकता है बड़ा खुलासा
नोटिस जारी होने के बाद शिकायतकर्ता संकेत साहू का कहना है कि लोकायुक्त पुलिस को कथित डायरी के पन्नों की हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से जांच करानी चाहिए। क्योंकि उसमें पुष्टि होगी कि यह डायरी पर यह लिखावट दशरथ सिंह पटेल की ही है। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस दशरथ सिंह पटेल को गिरफ्तार कर उससे कड़ाई से पूछताछ करे तो कई और बड़े चेहरों के साथ ही परिवहन विभाग में चेक पोस्टों और फ्लाइंग स्कॉड के जरिए होने वाली करोड़ की अवैध कमाई का पूरा खुलासा हो सकेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें