Rajasthan News: सौर ऊर्जा को जन-जन तक पहुंचाने और प्रदेश में हर घर सोलर की सोच को साकार करने की दिशा में राज्य सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है. प्रधानमंत्री ‘सूर्य घर योजना’ के बाद अब राज्य सरकार ने भी घरेलू रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट पर 17 हजार रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने की घोषणा की है. इस पहल के तहत अब 3 किलोवाट के रूफटॉप सोलर प्लांट पर कुल 95 हजार रुपये की सब्सिडी (78 हजार केंद्र और 17 हजार राज्य) मिलेगी.

MSME सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा
इस संयुक्त सब्सिडी नीति से राजस्थान में सोलर आधारित एमएसएमई (MSME) क्षेत्र में नए अवसरों के द्वार खुलने की संभावना है. घरेलू और औद्योगिक उपयोग के लिए सोलर प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ने से छोटे और मध्यम उद्योगों को नई ऊर्जा मिलेगी.
2 से 4 मई तक उदयपुर में ‘भारत सोलर एक्सपो 2025’
राजस्थान सोलर एसोसिएशन और राज्य ऊर्जा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 2 से 4 मई तक उदयपुर के बीएन कॉलेज सभागार में ‘भारत सोलर एक्सपो 2025’ का आयोजन किया जाएगा. जयपुर और जोधपुर के सफल आयोजनों के बाद यह एक्सपो उदयपुर में होने जा रहा है.
देशभर की 100+ कंपनियां होंगी शामिल
राजस्थान सोलर एसोसिएशन के सीईओ नितिन अग्रवाल ने बताया कि इस तीन दिवसीय एक्सपो में देशभर की 100 से अधिक प्रमुख सोलर कंपनियां, ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) निर्माता, ग्रीन टेक्नोलॉजी प्रदाता और पर्यावरण-अनुकूल समाधान देने वाले स्टार्टअप्स हिस्सा लेंगे. एक्सपो में सोलर पैनल, इनवर्टर, बैटरी स्टोरेज, ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, और सस्टेनेबल निर्माण सामग्री जैसे उत्पादों का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा.
तकनीकी सत्र और पैनल डिस्कशन का आयोजन
एक्सपो में प्रधानमंत्री कुसुम योजना और सूर्य घर योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए तकनीकी सत्र, पैनल डिस्कशन, B2B मीटिंग्स और स्टार्टअप नेटवर्किंग सेशन आयोजित किए जाएंगे. एक्सपो के आयोजन में ‘कलर एंड डिजाइन’ संस्था भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.
पढ़ें ये खबरें
- Rajasthan News: जैसलमेर हादसे के बाद सख्त कार्रवाई, निजी ट्रेवल्स ने बंद की उदयपुर-जोधपुर बस सेवा
- Rajasthan News: रॉयल राजविलास के फ्लैट मालिकों को ईडी का दिवाली गिफ्ट, 175 करोड़ की सीज संपत्ति लौटाई
- यूपी में किसानों को दोनों हाथों से लूट रहे दुकानदार, मनमाने दाम पर बेच रहे खाद, शिकायत करने पर अधिकार कह रहे- कोई बात नहीं, सब ठीक है
- कर्नाटक जाति सर्वे में भाग नहीं लेगा नारायण-सुधा मूर्ति परिवार, कहा- ‘हम पिछड़े समुदाय से नहीं’ ; सरकार बोली- मजबूर नहीं कर सकते
- Rajasthan News: देबारी-उमरड़ा स्टेशन के बीच 25 किमी ट्रैक पर बिछेगी दूसरी लाइन