शिखिल ब्यौहार, भोपाल। राजधानी भोपाल में कोर्ट में पेशी के दौरान एक आरोपी की मौत से हड़कंप मच गया। मृतक का नाम युवराज केवट था। पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में उसे आज गिरफ्तार किया था। पूरा मामला हनुमानगंज थाना इलाके का है।
परिजनों ने जमकर किया हंगामा
युवक की मौत के बाद उसे जेपी अस्पताल ले जाया गया। जहां परिजनों ने जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस अस्पताल पहुंच गई। देखते ही देखते हॉस्पिटल छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस ने पहुंचकर किसी तरह मामला शांत कराया।
कोर्ट में पेशी के दौरान बिगड़ गई थी युवक की तबीयत
दरअसल, कोर्ट में पेशी के दौरान युवक की तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद न्यायालय ने उसके इलाज कराने के लिए पुलिस को निर्देश दिए। पुलिसकर्मी उसे जे पी अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक नशेड़ी था।
परिजन का आरोप- कोर्ट में मरणासन्न स्थिति में पुलिस ने पेश किया
परिजन का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से युवक की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि “कल बाल पकड़ मार-मार कर पुलिस युवराज को ले गई थी। रात भर उसके साथ मारपीट की। कोर्ट में मरणासन्न स्थिति में पुलिस ने उसे पेश किया। उसकी गर्दन लटक चुकी थी, नाक से खून बह रहा था। बार-बार कहने पर भी पुलिस ने इलाज नहीं कराया।” फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस ने कही कार्रवाई की मौत
हनुमानगंज थाना प्रभारी अवधेश सिंह भदोरिया ने कहा. “वाहन चोरी मामले पर युवक को गिरफ्तार किया था। उसे कोर्ट में पेश किया गया था। मामले की जांच जारी है। जांच के आधार पर कार्रवाई करेंगे।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें