लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग के निजीकरण की संभावनाओं को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इसे लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी सरकार बिजली का निजीकरण कर जनता की कमर तोड़ने जा रही है.

उन्होंने X पर लिखा है कि बिजली के निजीकरण के पीछे भाजपा का बड़ी कंपनियों से सीधे एकमुश्त चंदा लेने की योजना का लालच ही काम कर रहा है. भाजपा कर्मचारियों की नौकरियां निगल जाएगी और बिजली की मनमानी रेट बढ़ाकर जनता का ही शोषण करेगी. महंगाई की मारी जनता से भाजपा क्योंकि खुद सीधे वसूल नहीं सकती है, इसीलिए वो निजी पूंजीपतियों के माध्यम से जनता की जेब पर डाका डालना चाहती है.
इसे भी पढ़ें : हत्यारों के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजरः 200 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में की गई कार्रवाई, किसान नेता, बेटे और भाई को सुलाई थी मौत की नींद
चंदा वसूली का काम- अखिलेश
उन्होंने आगे लिखा कि ‘सिवाय भाजपा और पूंजीपतियों के निजीकरण का लाभ किसी को नहीं मिलनेवाला. आज बिजली का निजीकरण कर रहे हैं कल को पानी और सड़क पर चलने का भी कर देंगे. भाजपा हर निजीकरण के नाम पर दरअसल चंदा वसूली के काम को ठेके पर देती है. भाजपा का बस चले तो सरकार को ही आउटसोर्स कर दे. साथ ही निजीकरण के माध्यम से भाजपाई आरक्षण का भी अधिकार पिछले दरवाजे से छीन लेना चाहते हैं. हम प्रदेश की जनता, बिजली कर्मचारियों और आरक्षण समर्थकों के साथ हैं और हमेशा रहेंगे’.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें