BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज बुधवार 9 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लालबाबू लाल का निधन

बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधान पार्षद लालबाबू लाल का 70 वर्ष की उम्र में आज बुधवार की सुबह निधन हो गया. लालबाबू लाल बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुंगेरी लाल के भतीजे थे और बेहद कम उम्र में एमएलसी बनें थे. कल गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर सदाकत आश्रम में लाया जाएगा, जहां पार्टी नेता उनके शव को श्रद्धांजलि देंगे. पढ़ें पूरी खबर…

वक्फ बिल पर राजद की पहली जीत

राजद सांसदों ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को स्वीकार कर लिया है और अब इसकी सुनवाई होगी. यह विधेयक, जिसे हाल ही में संसद में पारित किया गया था. बिल का विरोध कर रही राजद की यह पहली जीत है. पढ़ें पूरी खबर…

मुठभेड़ में ढेर हुआ हार्डकोर नक्सली टेंटुआ

बांका में कटोरिया थाना क्षेत्र के कलोथर जंगल में मंगलवार रात पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक लाख का इनामी हार्डकोर नक्सली रमेश टुडू उर्फ टेंटुआ मारा गया. मारे गए रमेश का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ जमुई और देवघर जिले के अलग-अलग थानों में 11 संगीन मामले दर्ज थे. 15 साल से वह नक्सली गतिविधियों में सक्रिय था. पढ़ें पूरी खबर…

वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला

रोहतास जिले के मुरादाबाद में आज बुधवार को एक वांरटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने ईंट पत्थरों से हमला कर दिया. इसमें एक महिला एवं एक पुरुष पुलिसकर्मी घायल हो गए. दोनों घायल पुलिसकर्मियों का फिलहाल सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर…

पप्पू यादव ने कहा बीजेपी को अकेले हराना मुश्किल

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया है. आज बुधवार 9 अप्रैल को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, भाजपा की ताकत कम हुई है, लेकिन उसे हराना आज भी किसी एक दल से संभव नहीं है. BJP को हराने के लिए हिंदी पट्टी में गठबंधन जरूरी है, क्योंकि क्षेत्रीय दल अकेले BJP का मुकाबला नहीं कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर…

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 5 की मौत

बेगूसराय में आज बुधवार (9 अप्रैल) को आसमानी आफत के गिरने से अलग-अलग हादसों में कुल 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 5 लोग घायल हुए हैं. घटना बलिया, साहेबपुर कमाल, मुफस्सिल, भगवानपुर और मटिहानी थाना क्षेत्र की है, जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर…

पोल से लटका मिला युवक का शव

सारण में आज बुधवार (9 अप्रैल) को पुलिस ने पोल पर लटका हुआ एक युवक का शव बरामद किया है. घटना मांझी प्रखंड के जई छपरा से महम्मदपुर को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग के खजुहट्टी गांव की है, जहां पोल पर लटका हुआ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. प्रेम-प्रसंग में युवक के हत्या की आशंका जताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर…

महिला के प्रेमी की गोली मारकर हत्या

बिहार के जहानाबाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बदमाशों ने हत्या के बाद युवक के शव को गांव के पास फेंक दिया. मृतक का पड़ोस के गांव की एक महिला से प्रेम संबंध चल रहा था. आशंका जताई जा रही है कि प्रेम-प्रसंग में ही युवक हत्या की गई है. पढ़ें पूरी खबर…

प्रेमी ने प्रेमिका का वीडियो किया वायरल

मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक नाबालिग लड़की के वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला उजागर हुआ है. वीडियो वायरल करने का आरोप लड़की के प्रेमी पर लगा है. बताया जा रहा है कि लड़की की शादी कहीं और तय होने से वह नाराज था. पढ़ें पूरी खबर…

भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत

खगड़िया के बेलदौर थाना क्षेत्र में एनएच 107 पर आज बुधवार (9 अप्रैल) को बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि बस के कंडक्टर और 2 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, करीब 10 लोग घायल हो गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पढ़ें पूरी खबर…

ये भी पढ़ें- जीतन राम मांझी पर टूटा दुखों का पहाड़, केंद्रीय मंत्री के नातिन की गोली मारकर हत्या, घटना के बाद मौके से फरार हुआ पति