Ranchi Viral Video: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने आवारा कुत्ते को गोली मारी दी. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान प्रदीप पांडे (55) के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

‘कैशलेस इलाज’ योजना में देरी पर केंद्र को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव को किया तलब

रांची में हाथों में राइफल लेकर एक युवक सड़कों पर निकाला और सड़क किनारे बैठे कुत्ते को गोली मार दी. हाथों में राइफल लेकर युवक के सरेआम सड़कों पर घूमने और कुत्ते को गोली मारने का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया.

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण से पहले सीक्रेट मीटिंग, गृहमंत्री अमित शाह से मिले NSA डोभाल और विदेश मंत्री जयशंकर

घटना रांची के ही टाटीसिलवे थाना क्षेत्र की बताया जा रहा है. यहां एक शख्स हाथों में राइफल लेकर निकला और सड़क किनारे मौजूद कुत्ते पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई. वीडियो सामने आने के बाद रांची जिला के पुलिस कप्तान ने मामले का संज्ञान लिया, जिसके बाद टाटीसिलवे थाना की पुलिस हरकत में आई और तत्काल आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 25 (पशुओं को नुकसान पहुंचाना) और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Air India फिर हुई शर्मशार: दिल्ली से बैंकाॅक जा रही फ्लाइट में घिनौनी हरकत, एक पैसेंजर ने दूसरे पर किया पेशाब

थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 25 (पशुओं को नुकसान पहुंचाना) और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पांडे ने कथित तौर पर अपनी लाइसेंसी बंदूक से कुत्ते की हत्या कर दी.

कांग्रेस अधिवेशन: राहुल गांधी ने फिर दोहराया जातिगत जनगणना का मुद्दा, बोले- वक्फ बिल संविधान पर हमला

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, रांची के टाटीसिलवे इलाके में सड़क पर रहने वाला एक कुत्ता पागल हो गया था, जिसने पिछले कुछ दिनों के अंदर कई लोगों को निशाना बनाते हुए काट लिया था. कुत्ते के लगातार लोगों के काटने से परेशान होकर उसी क्षेत्र के प्रदीप कुमार पाण्डेय ने अपने लाइसेंसी हथियार से सड़क किनारे मौजूद उस कुत्त्ते को गोली मार दी. उसके साथ दो अन्य लोग भी मौजूद थे.

ट्रंप पर ड्रैगन का पलटवार, चीन ने अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर लगाया 84% एक्स्ट्रा टैरिफ

पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. व्यक्ति कुत्ते को गोली मारते हुए दिखाई दे रहा है. इसके बाद संबंधित वीडियो का अवलोकन किया गया. घटना में शामिल आरोपी प्रदीप कुमार पाण्डेय पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 और आर्म्स एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ट्रंप टैरिफ से बचने के लिए Apple ने भारत से अमेरिका भेजे 5 विमान भरे iPhones, रिपोर्ट में हुआ खुलासा…

बता दें कि भारतीय कानून में कुत्ते की हत्या या उसे नुकसान पहुंचाने पर सजा का प्रावधान है. इसमें 2 साल तक सजा या जुर्माना या फिर दोनों ही हो सकते हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m