शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में आज बुधवार की शाम हुई बेमौसम बारिश से मंडी में अनाज बेचने आए किसानों को भारी नुकसान हुआ। अन्नदाताओं के सामने अनाज भीगकर पानी में बह गया। अचानक बारिश होने से किसान अपने अनाज को बचाने की कोई व्यवस्था भी नहीं कर पाए और चुपचाप अपनी बर्बादी का तमाशा देखते रहे।
READ MORE: सोशल मीडिया पर हिंदू देवी खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, हिंदूवादी संगठन ने खोला मोर्चा, आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
बताया जाता है कि फसल बेचने आए किसानों के लिए मंडी में बड़े-बड़े शेड बनाए गए हैं। परंतु उसमें व्यापारियों का अनाज भरा हुआ है। जबकि नियमानुसार हर व्यापारी को अपना माल खरीदने के बाद एक दिन के अंदर शेड को खाली करना होता है। परंतु मंडी प्रबंधन की लापरवाही के कारण पूरे शेड में सिर्फ व्यापारियों का माल भरा हुआ था। इसलिए किसान अपना माल खुले में रखकर बेचने के लिए मजबूर थे ।
READ MORE: वेंटिलेटर पर ‘हेल्थ सिस्टम’: इलाज के अभाव में दादा और पोती की गई जान, आखिर मौत का जिम्मेदार कौन?
छिंदवाड़ा मंडी एक पहाड़ी पर स्थित है इसलिए अचानक बारिश होने से पानी के साथ किसानों का अनाज भी बह गया और जो बच गया है वह पूरी तरह से भीग गया है। नियमानुसार ऐसी स्थिति के लिए मंडी प्रबंधन को तिरपाल की व्यवस्था करनी होती है, परंतु मंडी द्वारा ऐसी कोई सुविधा किसानों को उपलब्ध नहीं कराई गई। जिसके कारण भी किसान हाथ पर हाथ रखकर चुपचाप अपने अनाज की बर्बादी देखते रहे । इसके पूर्व भी कई बार किसानों के साथ ऐसी स्थिति हो चुकी है, लेकिन मंडी प्रबंधन द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई और ना ही व्यापारियों से कभी शेड खाली कराए गए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें