MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार 9 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक होने से मचा हड़कंप
मध्य प्रदेश के रतलाम में देर रात बर्फ फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक हो गई। जिससे लोगों को आंखों में जलन, उल्टी, घबराहट होने लगी। बच्चे-बुजुर्ग मिलाकर लगभग 150 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल गैस रिसाव को नियंत्रण में कर लिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
सौरभ शर्मा केस में बड़ा खुलासा: ED की चार्जशीट में 52 किलो Gold-11 करोड़ का पर्दाफाश
ध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा केस में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी की चार्जशीट में 52 किलो सोने और 11 करोड़ का पर्दाफाश हुआ है। सोने और नगदी से भरी कार को सौरभ के ड्राइवर प्यारेलाल केवट ने छुपाया था। लोकायुक्त की छापेमार कार्रवाई के दौरान सौरभ ने ड्राइवर को फोन किया था। फोन कर उसके मौसेरे जीजा बने विनय हासवानी से संपर्क करने की बात कही थी। विनय और ड्राइवर ने कार मेंडोरी स्थिति खाली प्लॉट में खड़ी की थी। खाली प्लाट विनय और उसके रिश्तेदार किशन अरोरा का पार्टनरशिप में है। यहां पढ़ें पूरी खबर
झगड़ा सुलझाने गई पुलिस की वैन पर हमला
मध्य प्रदेश के जबलपुर में बढ़ रहे अपराधों की प्रताड़ना केवल नागरिक ही अब तक सह रहे थे, पर अब पुलिसकर्मी भी इसके शिकार होते नजर आ रहे हैं। पाटन थाना अंतर्गत एक विवाद को सुलझाने पहुंचे डायल 100 की गाड़ी पर कुल्हाड़ी से वार कर एक सिरफिरे आरोपी ने कांच तोड़कर चकनाचूर कर दिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। यहां पढ़ें पूरी खबर
सोशल मीडिया पर हिंदू देवी खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट
मध्य प्रदेश के जबलपुर में हनुमानताल इलाके में स्थित माता बूढ़ी खेरमाई पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी के बाद सकल हिंदू समाज और हिंदूवादी संगठन ने मोर्चा खोल दिया। आरोप है कि एक विशेष समुदाय के युवक आशिम अंसारी ने हिन्दुओं की आराध्य माता को सोशल मीडिया में अश्लील शब्दों का प्रयोग कर पूरे हिंदू समाज का अपमान किया है। आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर आज हिंदूवादी संगठनों ने सराफा इलाके में धरना दिया और पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। यहां पढ़ें पूरी खबर
कोर्ट में पेशी के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
राजधानी भोपाल में कोर्ट में पेशी के दौरान एक आरोपी की मौत से हड़कंप मच गया। मृतक का नाम युवराज केवट था। पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में उसे आज गिरफ्तार किया था। पूरा मामला हनुमानगंज थाना इलाके का है। यहां पढ़ें पूरी खबर
जैन तीर्थंकर मूर्तियों का अपमान करने वालों पर FIR
ध्य प्रदेश के ग्वालियर में जैन तीर्थंकर की प्रतिमाओं पर आपत्तिजनक रील बनाने वाले दम्पति के खिलाफ आखिरकार FIR दर्ज हो गई है। डबरा के नरेंद्र जैन की शिकायत पर पुलिस ने प्रीति कुशवाह और लखन कुशवाह के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
NGO में डोनेशन दिलाने के नाम पर ठगी
सायबर ठगों ने अपराध करने के लिए नए-नए प्रयोग शुरू किए है। एक ताज़ा मामला राजधानी से सामने आया है। जहां एनजीओ में डोनेशन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी हो गई। पीड़ित ने नामजद शिकायत की कि एन.जी.ओं में डोनेशन दिलाने के नाम पर कुछ लोगों ने 18 लाख रूपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की है। यहां पढ़ें पूरी खबर
एक साथ 9 शिक्षक निलंबित, जिला पंचायत CEO ने की कार्रवाई
मध्य प्रदेश के दतिया में कार्य में लापरवाही बरतने वाले 9 शिक्षकों पर निलंबन की गाज गिरी है। जिला पंचायत सीईओ अक्षय तेम्रवाल ने यह कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक आज बुधवार को जिला पंचायत सीईओ द्वारा सुबह 10 बजे शासकीय कन्या मा० वि० बसई का कार्यालयीन समय में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शिक्षक स्कूल में बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये। यहां पढ़ें पूरी खबर
चेकपोस्ट से करोड़ों की वसूली की शिकायत पर एक्शन
परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा केस मामले में लोकायुक्त ने बड़ा एक्शन लिया है। विभाग के पूर्व निरीक्षक दशरथ सिंह पटेल को लोकायुक्त ने नोटिस जारी किया है। आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट संकेत साहू ने दशरथ सिंह पटेल की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की थी।कथित हैंड रिटन डायरी के पन्नों पर करोड़ों की वसूली की लिखावट पूर्व परिवहन निरीक्षक दशरथ सिंह पटेल की बताई थी। यहां पढ़ें पूरी खबर
वक्फ संशोधन बिल पर पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान
देश में वक्फ बिल पारित होने पर चल रही सांप्रदायिक सोच वाली डर्टी पॉलिटिक्स पर अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने बड़ा कटाक्ष किया है। कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने संसद और राज्य सभा में हाल ही में पारित हुए वक्फ बिल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की। यहां पढ़ें पूरी खबर
कब्र खोदकर निकाली गई लाश
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 45 दिन बाद पिता के शव को जमीन से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा। बेटे ने पिता की हत्या करने की आशंका जताई है। ऐसे में पुलिस ने मामले में एक बार फिर जांच शुरू कर दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
लाख की रिश्वत लेते रेंजर गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के धार में लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने फॉरेस्ट रेंजर को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले भी घूस ले चुका है। यहां पढ़ें पूरी खबर
पूर्व मंत्री के निर्माणाधीन मकान में छात्रा से दुष्कर्म
मध्य प्रदेश के शहडोल से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक अधेड़ ने नाबालिग छात्रा को हवस का शिकार बनाया। हैरान करने वाली बात यह है कि जिस जगह छात्रा से दुराचार हुआ, वहां पूर्व मंत्री का निर्माणाधीन मकान बन रहा था। वहीं, घटनास्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर एडिशनल एसपी का मकान भी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
डॉक्टर ने महाराष्ट्र में बनवाए थे फेक दस्तावेज, एक डिग्री पर पूर्व उपराष्ट्रति के भी मिले फर्जी साइन
मोह के मिशन हॉस्पिटल में फर्जी डॉक्टर के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। डॉक्टर ने महाराष्ट्र के नागपुर से कूटरचित (फर्जी) दस्तावेज बनवाए थे। एक डिग्री पर पूर्व उपराष्ट्रपति के भी फर्जी साइन मिले है। इधर, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की टीम तीन दिन की जांच के बाद रवाना हो गई है। अधिकारियों ने इस मामले में कोई भी बयान नहीं दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
MP में एक और फर्जी डॉक्टर!
मध्य प्रदेश में दमोह के बाद अब जबलपुर से फर्जी डॉक्टर का मामला सामने आया है। इलाज से मरीज की मौत से परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। इस दौरान परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही और फर्जी डॉक्टर से इलाज कराने का आरोप लगाया है। मामले की सूचना पुलिस को दी। इसमें बाद मौक और पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। यहां पढ़ें पूरी खबर
सिंधिया के रोड शो में आतिशबाजी से लगी आग
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) मंगलवार की रात शिवपुरी (Shivpuri) जिला पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत (Grand Welcome) किया गया। वहीं रोड शो के दौरान आतिशबाजी (Fireworks During Road Show) से कचरे के ढेर में अचानक आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले किया। इसके बाद दो दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर
‘I Want to..’ 53 साल के प्रोफेसर की ‘डर्टी डिमांड’
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में गुरु-शिष्य की मर्यादा को एक शिक्षक ने तार-तार कर दिया। इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर (Professor of Economics) ने व्हाट्सएप पर 6 छात्राओं को डर्टी मैसेज (Sent Dirty Messages) भेजे। जिसका सबूत दिखाकर एक छात्रा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में सूचना मिलते ही थाने पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने थाने में विरोध जमाकर प्रदर्शन किया। यहां पढ़ें पूरी खबर