रायपुर। छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने वाले युवाओं में राजधानी रायपुर की निवासी ईशा पटेल का नाम अब शामिल हो चुका है. महज़ 23 वर्षीय ईशा पटेल के यूनिक स्टार्टअप आईडिया हाउस ऑफ़ पुचका ने उन्हें पीएम मोदी से मुलाक़ात करने का मौक़ा दिया है. मंगलवार को केंद्र सरकार की मुद्रा लोन योजना को 10 वर्ष पूरे हुए. इस अवसर पर योजना के तहत लोन की मदद से सफल उद्योग खड़ा करने वाले पूरे देश के 50 व्यक्तियों से पीएम मोदी ने अपने निज निवास में मुलाक़ात की, जिसमें छत्तीसगढ़ से दो लोग शामिल हुए. ये छत्तीसगढ़ के लिये गौरव का विषय है कि 50 में से पाँच लोगों को सीधे पीएम मोदी से संवाद का मौक़ा मिला, जिसमें ईशा पटेल शामिल रही.
रायपुर। डिजिटल सेवाओं की दुनिया में छत्तीसगढ़ ने एक और शानदार उपलब्धि अपने नाम कर ली है। 18 साल से कम उम्र के बच्चों के आधार बायोमैट्रिक अपडेट को लेकर राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित एक खास कार्यक्रम ‘आधार संवाद’ के दौरान छत्तीसगढ़ को प्रदान किया गया।
रायपुर। सप्ताह भर बीते नहीं कि माओवादियों ने एक बार फिर से शांति का प्रस्ताव सरकार के सामने रखा है. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) उत्तर-पश्चिम सब जोनल ब्यूरो की ओर से जारी बयान में शांति वार्ता के लिए तैयार होने की बात कहते हुए इसके लिए अनुकूल माहौल बनाए जाने की जरूरत बताई है. उन्होंने इस पेशकश का मुख्य उद्देश्य बस्तर में हो रहे हिंसा (हत्याकांड) तुरंत रोकना बताया है.
बिलसपुर। हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) की राज्य सेवा परीक्षा 2021 में पेपर लीक मामले में डिप्टी कलेक्टर बने शशांक गोयल और भूमिका कटियार की जमानत अर्जी खारिज कर दी है. सुनवाई जस्टिस विभू दत्त गुरु की सिंगल बेंच में हुई.

दिनभर की प्रमुख खबरें –
माओवादियों ने फिर दिया शांति वार्ता का प्रस्ताव, कहा- हम तैयार हैं, लेकिन अनुकूल माहौल बनाना जरूरी…