गाजीपुर. जखनियां तहसील में फर्जी तरीके से प्रमाण पत्र बनाने का मामला सामने आया है. जहां बीआरसी ऑपरेटर ने फर्जी तरीके से हजारों फर्जी प्रमाण पत्र बनाए हैं. इस तरह BRC ऑपरेटर ने 9 हजार 680 फर्जी प्रमाण पत्र जारी किए. जिसमें 5 हजार 849 आय,1 हजार 966 जाति और1 हजार 865 निवास प्रमाण पत्र शामिल है.

जानकारी के मुताबिक ऑपरेटर ने 3 लेखपालों की लॉगिन आईडी का इस्तेमाल कर ये सारे फर्जी प्रमाण पत्र बनाए हैं. मामला संज्ञान में आने पर SDM ने आरोपी ऑपरेटर के खिलाफ केस दर्ज कराया. जिसमें पुलिस ने भुड़कुड़ा थाने में आरोपी संविदा ऑपरेटर के खिलाफ केस दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक लेखपालों के स्थानांतरण के बाद ऑपरेटर ने ये फर्जी प्रमाण पत्र बनाए हैं.

इसे भी पढ़ें : हत्यारों के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजरः 200 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में की गई कार्रवाई, किसान नेता, बेटे और भाई को सुलाई थी मौत की नींद

संविदा समाप्त करने की कार्रवाई शुरू

इस मामले में उप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने तहसीलदार देवेंद्र यादव को जांच का जिम्मा सौंपा था. जांच में आरोप सही पाए जाने पर भुड़कुड़ा कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है. एसडीएम के मुताबिक आरोपी की संविदा सेवा समाप्ति की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. वहीं पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है.