दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसे में असमय लोगों की मौते भी हो रही है। ताजा मामला नरसिंहपुर जिले का है जहां सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक बच्ची घायल है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
10 अप्रैल महाकाल आरती: मस्तक पर चंद्र अर्पित कर भगवान महाकाल का मनमोहक श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
दरअसल हादसा राजमार्ग देवरी के पास जबलपुर भोपाल एनएच 45 के ब्रिज पर एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई और एक बच्ची की हालत गंभीर है। घटना बीती रात की है। सभी मृतक रायसेन जिले के उदयपुरा थाना के ग्राम बूढ़ा निवासी बताए जा रहे है। सुआतला थाना प्रभारी के अनुसार मृतकों की पहचान केशव धानक उम्र 30 वर्ष, मोहित धानक उम्र 5 वर्ष और प्रभु धानक उम्र 50 वर्ष के रूप में की गई है। वहीं घायल बालिका का नाम संध्या है जो करीब 12 वर्ष की है जिसका करेली के शासकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें