कुंदन कुमार/पटना: बिहार लोक सेवा आयोग के 70वीं मुख्य परीक्षा 25 से 30 अप्रैल तक होगी और इसको लेकर अब 12 अप्रैल से अभ्यर्थी वेबसाइट के जरिए प्रवेश पत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि अनिवार्य है. बीपीएससी किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र डाक और अन्य माध्यम से नहीं भेजेगा. 

25 से 30 अप्रैल तक लिया जाएगा परीक्षा

दरअसल, बीपीएससी ने 70वीं मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है. 25 अप्रैल को सामान्य हिंदी की परीक्षा होगी. वहीं, 26 अप्रैल को सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी. उसके साथ-साथ 29 अप्रैल को शैक्षणिक विषय की परीक्षा होगी. 30 अप्रैल को वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी से संबंधित शिक्षित विषय की परीक्षा ली जाएगी. बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा में कुल 2035 पद है. जिसकी परीक्षा 25 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में वज्रपात का कहर जारी, अब 22 लोगों की हुई मौत