Rajasthan Politics: कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर जोरदार हमला बोला। अलवर जिले के एक श्रीराम मंदिर में दर्शन के बाद हुए एक घटनाक्रम को लेकर उन्होंने तीखी नाराज़गी ज़ाहिर की।

टीकाराम जूली ने बताया, “जब मैं अलवर के श्रीराम मंदिर में दर्शन के लिए गया, तो मेरे वहां से जाने के बाद भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने मंदिर में गंगाजल से शुद्धिकरण कराया। यह न केवल मेरा, बल्कि पूरे दलित समाज के आत्मसम्मान का अपमान है। हमारी औकात भाजपा और संघ तय नहीं करेंगे, हमारी हैसियत बाबा साहब अंबेडकर के संविधान ने तय की है।”
‘राम हमारे भी हैं, संविधान भी’
जूली ने भाजपा और संघ को सीधी चेतावनी देते हुए कहा, राम हमारे भी हैं, संविधान भी हमारा है और ये देश भी। धर्म के नाम पर जो लोग दलितों को नीचा दिखाने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि भारत अब बदल रहा है। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर एक अभियान शुरू कर सकती है, जिसमें दलितों के सम्मान और अधिकारों को केंद्र में रखा जाएगा।
राहुल गांधी का बीजेपी पर निशाना
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस घटनाक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “टीकाराम जूली राजस्थान के कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं। जब वह मंदिर गए, तो बीजेपी नेताओं ने उस मंदिर को गंगाजल से धुलवा दिया। भाजपा दलितों को मंदिरों में नहीं देखना चाहती अगर कोई चला भी गया, तो मंदिर को ‘शुद्ध’ किया जाता है। यही उनका असली चेहरा है।”
राहुल गांधी ने आगे कहा, कांग्रेस की विचारधारा सबके लिए समानता और सम्मान की है। वहीं, भाजपा की सोच नफरत और भेदभाव से भरी हुई है। आज अगर संविधान है, तो वे खुलकर नहीं बोल पा रहे, लेकिन उनका व्यवहार वही है जो टीकाराम जूली के साथ हुआ।
पढ़ें ये खबरें
- Rajasthan News: हादसे की शिकार बस में जोधपुर जाने के लिए हुआ था सवार, अभी तक नहीं मिल पा रही सटीक जानकारी
- महाकालेश्वर मंदिर की गरिमा से खिलवाड़: AI से बने ‘डोरेमॉन’ के दर्शन वाले Video पर होगी FIR, गार्ड को गर्भगृह के बाहर जूते पहने हुए दिखाया
- Rajasthan News: कोटा में 29 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक होगी सेना भर्ती रैली
- मिलावट पर जीरो टॉलरेंस : त्योहार के चलते बढ़ी मिठाइयों की डिमांड, मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान तेज, 900 किलो मावा बरामद
- Today’s Top News : निगम-मंडल-आयोग के अध्यक्षों को मिला मंत्री का दर्जा, CM साय के सामने कल 140 से अधिक नक्सली करेंगे सरेंडर, CG Vyapam ने जारी किया 2026 का परीक्षा कैलेंडर, मेकाहारा में दुर्लभ प्रेग्नेंसी का सफल ऑपरेशन, दीपावली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें