Rajasthan Politics: कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर जोरदार हमला बोला। अलवर जिले के एक श्रीराम मंदिर में दर्शन के बाद हुए एक घटनाक्रम को लेकर उन्होंने तीखी नाराज़गी ज़ाहिर की।

टीकाराम जूली ने बताया, “जब मैं अलवर के श्रीराम मंदिर में दर्शन के लिए गया, तो मेरे वहां से जाने के बाद भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने मंदिर में गंगाजल से शुद्धिकरण कराया। यह न केवल मेरा, बल्कि पूरे दलित समाज के आत्मसम्मान का अपमान है। हमारी औकात भाजपा और संघ तय नहीं करेंगे, हमारी हैसियत बाबा साहब अंबेडकर के संविधान ने तय की है।”
‘राम हमारे भी हैं, संविधान भी’
जूली ने भाजपा और संघ को सीधी चेतावनी देते हुए कहा, राम हमारे भी हैं, संविधान भी हमारा है और ये देश भी। धर्म के नाम पर जो लोग दलितों को नीचा दिखाने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि भारत अब बदल रहा है। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर एक अभियान शुरू कर सकती है, जिसमें दलितों के सम्मान और अधिकारों को केंद्र में रखा जाएगा।
राहुल गांधी का बीजेपी पर निशाना
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस घटनाक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “टीकाराम जूली राजस्थान के कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं। जब वह मंदिर गए, तो बीजेपी नेताओं ने उस मंदिर को गंगाजल से धुलवा दिया। भाजपा दलितों को मंदिरों में नहीं देखना चाहती अगर कोई चला भी गया, तो मंदिर को ‘शुद्ध’ किया जाता है। यही उनका असली चेहरा है।”
राहुल गांधी ने आगे कहा, कांग्रेस की विचारधारा सबके लिए समानता और सम्मान की है। वहीं, भाजपा की सोच नफरत और भेदभाव से भरी हुई है। आज अगर संविधान है, तो वे खुलकर नहीं बोल पा रहे, लेकिन उनका व्यवहार वही है जो टीकाराम जूली के साथ हुआ।
पढ़ें ये खबरें
- RCB vs PBKS IPL 2025 : पंजाब किंग्स की धमाकेदार जीत, बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया
- राजधानी में कारोबारी के अपहरण की अफवाह से मचा हड़कंप, निकला धोखाधड़ी का फरार आरोपी
- गांधी सागर अभयारण्य से चीता प्रोजेक्ट का होगा विस्तार: केंद्रीय वन मंत्री ने एमपी सरकार के साथ की समीक्षा, CM डॉ मोहन बोले- 20 अप्रैल को छोड़े जाएंगे चीते
- कम होगी दिल्ली और देहरादून के बीच की दूरी, देवबंद-रुड़की नई रेलवे लाइन को CRS की मिली हरी झंडी
- कमाने गया था युवक, पाकिस्तानी सेना ने बना लिया बंदी, यातना की वजह से दे दी जान, अब भी जेल में बंद हैं सात लोग