लखनऊ। राजधानी लखनऊ में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने मजदूर को टक्कर मार दी। हादसे में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में मजदूर को अस्पताल लाया गया। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

रोड पार कर रहा था मजदूर

यह पूरा मामला लखनऊ के डालीबाग बहुखण्डीय आवास के पास का है। जहां, रोड पार कर रहे मजदूर को तेज़ रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल रेफर किया।

READ MORE : UP WEATHER UPDATE : यूपी वासियों को प्रचंड गर्मी से मिलेगी राहत, प्रदेश के 50 से ज्यादा जिलों में हो सकती है बारिश

घायल मजदूर की पहचान रामू, निवासी बहराइच मिहीपुरवा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है। कार को जब्त कर लिया है। फरार ड्राइवर की तलाश जारी है। आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें