Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के असर से आज 10 अप्रैल और कल 11 अप्रैल को राज्य के कई जिलों में आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 9 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है।

तेज गर्मी के बाद बदला मौसम का मिजाज
बुधवार को जयपुर समेत कई शहरों में तेज गर्मी के बाद शाम को अचानक मौसम बदला और आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं बीकानेर में देर शाम 1 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश के चलते तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट देखी गई, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली।
राज्य के कई जिलों में सामान्य से अधिक तापमान
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को सीकर, पिलानी, गंगानगर, फलोदी, चूरू, बीकानेर, जैसलमेर समेत कई शहरों में दिन और रात का तापमान सामान्य से 5 से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। अजमेर में रात का तापमान 31.5 डिग्री, जयपुर में 28.4 डिग्री, फलोदी में 29.8, बीकानेर में 28 और बाड़मेर में 27.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
येलो अलर्ट वाले जिले
जयपुर, टोंक, बूंदी, सीकर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने, हल्की बारिश और मेघगर्जन की संभावना है। लोगों को सलाह दी गई है कि तेज हवाओं और बिजली के दौरान खुले में न रहें, सुरक्षित स्थानों की शरण लें।
ऑरेंज अलर्ट वाले जिले:
चूरू, सीकर, झुंझुनूं, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी है। यहां 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज अंधड़, आकाशीय बिजली और बारिश का अनुमान है।
पढ़ें ये खबरें
- Rajasthan News: नाबालिग से बलात्कार के दो मामलों में सुनाया आदेश, पॉक्सो अदालत ने खारिज की जमानत याचिकाएं
- योगी सरकार के अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही जनता, विकसित UP 2047 के लिए पूरे प्रदेश से मिले 42 लाख से ज्यादा सुझाव
- विदेशी धरती पर सक्रिय अपराधियों पर अब कसेगा शिकंजा : अमित शाह बोले – जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी, सभी भगोड़ों को लाया जाए कानून के दायरे में
- मुख्यमंत्री साय ने सरकारी कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, दीपावली से पहले मिलेगा अक्टूबर माह का वेतन
- Bihar Top News 16 October 2025: लालू का बड़ा सियासी दांव, लोजपा ने उतारे अपने उम्मीदवार, शाह देंगे चुनावी रणनीति को धार, तेज प्रताप को मिला बहन का साथ, महागठबंधन में फूट के आसार, सीएम योगी की बिहार में हुंकार, बिहार में MP के सीएम, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…