Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के असर से आज 10 अप्रैल और कल 11 अप्रैल को राज्य के कई जिलों में आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 9 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है।

तेज गर्मी के बाद बदला मौसम का मिजाज
बुधवार को जयपुर समेत कई शहरों में तेज गर्मी के बाद शाम को अचानक मौसम बदला और आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं बीकानेर में देर शाम 1 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश के चलते तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट देखी गई, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली।
राज्य के कई जिलों में सामान्य से अधिक तापमान
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को सीकर, पिलानी, गंगानगर, फलोदी, चूरू, बीकानेर, जैसलमेर समेत कई शहरों में दिन और रात का तापमान सामान्य से 5 से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। अजमेर में रात का तापमान 31.5 डिग्री, जयपुर में 28.4 डिग्री, फलोदी में 29.8, बीकानेर में 28 और बाड़मेर में 27.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
येलो अलर्ट वाले जिले
जयपुर, टोंक, बूंदी, सीकर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने, हल्की बारिश और मेघगर्जन की संभावना है। लोगों को सलाह दी गई है कि तेज हवाओं और बिजली के दौरान खुले में न रहें, सुरक्षित स्थानों की शरण लें।
ऑरेंज अलर्ट वाले जिले:
चूरू, सीकर, झुंझुनूं, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी है। यहां 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज अंधड़, आकाशीय बिजली और बारिश का अनुमान है।
पढ़ें ये खबरें
- शोर शराबा रोकना पड़ा बुजुर्ग को भारी, दबंगों ने की ऐसी पिटाई की हो गई सुग्रीव साह की मौत, पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
- ज्योतिर्मठ के मेहर गांव में लगी भीषण आग, 4 से 5 घर जलकर राख, चीन के कब्जे वाले तिब्बत बॉर्डर में है ये क्षेत्र
- पर्यावरण उल्लंघन पर NGT सख्त: भोपाल की सिंगापुर सिटी के बिल्डर पर ठोका 5 लाख 35 हजार का जुर्माना, डॉक्टर की शिकायत पर की कार्रवाई
- दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: दिल्ली प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने MCD को लगाई फटकार, Ola-Uber को टक्कर देने शुरू हो रही सरकारी टैक्सी सेवा, दिल्ली में सिर्फ BS-6 गाड़ियों की एंट्री, पूरे दिल्ली-NCR में एक ही पुलिस और सक्षम अदालत, दिल्ली में तीन बड़े कैंसर तेजी से बढ़े
- पुलिसकर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य पर सरकार का ध्यान: 21 दिसंबर से हर रविवार थानों में सवा घंटे होगा ध्यान सत्र, तनाव-लंबी ड्यूटी और थकान से मिलेगी राहत



