Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के असर से आज 10 अप्रैल और कल 11 अप्रैल को राज्य के कई जिलों में आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 9 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है।

तेज गर्मी के बाद बदला मौसम का मिजाज
बुधवार को जयपुर समेत कई शहरों में तेज गर्मी के बाद शाम को अचानक मौसम बदला और आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं बीकानेर में देर शाम 1 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश के चलते तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट देखी गई, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली।
राज्य के कई जिलों में सामान्य से अधिक तापमान
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को सीकर, पिलानी, गंगानगर, फलोदी, चूरू, बीकानेर, जैसलमेर समेत कई शहरों में दिन और रात का तापमान सामान्य से 5 से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। अजमेर में रात का तापमान 31.5 डिग्री, जयपुर में 28.4 डिग्री, फलोदी में 29.8, बीकानेर में 28 और बाड़मेर में 27.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
येलो अलर्ट वाले जिले
जयपुर, टोंक, बूंदी, सीकर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने, हल्की बारिश और मेघगर्जन की संभावना है। लोगों को सलाह दी गई है कि तेज हवाओं और बिजली के दौरान खुले में न रहें, सुरक्षित स्थानों की शरण लें।
ऑरेंज अलर्ट वाले जिले:
चूरू, सीकर, झुंझुनूं, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी है। यहां 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज अंधड़, आकाशीय बिजली और बारिश का अनुमान है।
पढ़ें ये खबरें
- RCB vs PBKS IPL 2025 : पंजाब किंग्स की धमाकेदार जीत, बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया
- राजधानी में कारोबारी के अपहरण की अफवाह से मचा हड़कंप, निकला धोखाधड़ी का फरार आरोपी
- गांधी सागर अभयारण्य से चीता प्रोजेक्ट का होगा विस्तार: केंद्रीय वन मंत्री ने एमपी सरकार के साथ की समीक्षा, CM डॉ मोहन बोले- 20 अप्रैल को छोड़े जाएंगे चीते
- कम होगी दिल्ली और देहरादून के बीच की दूरी, देवबंद-रुड़की नई रेलवे लाइन को CRS की मिली हरी झंडी
- कमाने गया था युवक, पाकिस्तानी सेना ने बना लिया बंदी, यातना की वजह से दे दी जान, अब भी जेल में बंद हैं सात लोग