विक्रम मिश्र, लखनऊ। यूपी के 10 जिलों में दिन में ही अंधेरा छाया हुआ है। दरअसल सुबह 5 बजे से ही मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि होने के कारण लखनऊ और अन्य जिले तरबतर है। मूसलाधार बारिश से किसान परेशान है। मौसम ऐसा बदला कि लोग हैरान है। घरों की लाइट जलानी पड़ रही है। सड़कों पर ट्रैफिक थम गया है। जबरदस्त बारिश और डरावने तरीके से बिजली कड़क रही है।

बारिश ने बढ़ाई किसानों की टेंशन

आपको बता दें कि इस समय गेंहू और तिलहन की फसलों की कटाई का समय है। और सभी किसानों की फसल या तो कटकर खेतो में पड़ी है या फिर आज कल में कटाई होने को तैयार है। ऐसे में बे मौसम हुई इस बारिश से फसलों के सड़ने का भय बना हुआ है। कृषक विनय शुक्ल खोरराम देवरिया के कृषक है। उंन्होने बताया कि खराब मौसम के कारण उनकी खड़ी फसल नही कट पा रही है। जबकि जो फसल कटी हुई है अतिवृष्टि होने के कारण सड़ने का भय बना हुआ है।

READ MORE : ‘बहुजन वोट को पाने के लिए राजनीतिक दल कर रहे छलावा’, मायावती ने भाजपा-कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- इनका रवैया हमेशा से बहुजन विरोधी

मौसम विभाग की चेतावनी

हालांकि नगर निगम लखनऊ ने जलभराव से निपटने के लिए अपने सभी पम्पो पर प्रातः हुई वर्षा के जल भराव के निराकरण के लिए अभियंत्रण खंडों के अभियंता को अपने-अपने पंपिंग स्टेशनों पर पहुचने के निर्देश जारी किए गए है। पूर्वांचल में सुबह 5 बजे से हो रही बारिश से सड़कों की रफ्तार सुस्त हो गई है। अन्नदाता परेशान है तो वहीं आफिस इत्यादि जाने वाले लोगो को दिक्कत हो रही है। हालांकि मौसम विभाग की आने तो अगले 48 घण्टो का अलर्ट पूर्वांचल में आया है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें