पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में 5 रुपये के लिए खून बह गया। लिट्टी चोखा खाने पहुंचे ग्राहक पर दुकानदार ने हमला कर दिया। चाकुओं से शरीर पर कई वार किए। जिससे ग्राहक की हालत गंभीर हो गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।

यह पूरा मामला चितरंगी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, विश्वनाथ सिंह गोड़, लिट्टी चोखा खाने गीर छांदा चौराहे पर स्थित दुकान पर पहुंचा। जहां उसने लिट्टी चोखा खाया। जब पैसे देने की बारी आई तो विश्वनाथ के पास पांच रुपये कम पड़ रहे थे। इससे दुकानदार सुजीत गुप्ता आक्रोशित हो गया और ग्राहक विश्वनाथ को दिनदहाड़े बीच सड़क पर पटक दिया।

ये भी पढ़ें: दो बच्चों की ‘मां’ को ‘युवती’ से हुआ प्यार, घर छोड़ भागे, साथ जीने-मरने की खाईं कसमें, फिर एक दिन…

इतना ही नहीं दुकानदार सुजीत ने विश्वनाथ के शरीर पर चाकू से हमला भी किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित विश्वानाथ को आनन-फानन में चितरंगी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। वहीं घटना को वारदात देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। फिलहाल चितरंगी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: दुकान में घुसकर लोहा व्यापारी को मारी गोलीः एक मौत, तीन घायल, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत का माहौल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H