कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में ठगी (Fraud) के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) से बचने के लिए जैसे-जैसे लोग जागरूक हो रहे हैं, तो वैसे-वैसे ठग भी ठगी का नया-नया तरीका अपना रहे हैं और लोगों के साथ धोखाधड़ी की वारदात (Fraud Incident) को अंजाम दे रहे हैं। खासकर जबलपुर (Jabalpur) में इस तरह के मामले अधिक सामने आ रहे हैं। एक बार फिर एक एक ही मामला सामने आया है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, आदर्श नगर निवासी सचिन अग्रवाल के साथ एक ठगी की गई है। जिसमें आरोपी ने सस्ती ब्रांडेड टीवी उपलब्ध कराने का झांसा देकर सचिन से लगभग डेढ़ लाख रुपए की ठगी कर ली। बताया जा रहा है कि, आरोपी सुरेंद्र सलूजा ने होटल के लिए सस्ती दर पर ब्रांडेड टीवी मंगवाने की बात कहकर सचिन अग्रवाल से संपर्क किया।
पहले आरोपी ने सचिन को विश्वास में लिया। फिर किश्तों में करीब 1.5 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। लेकिन रकम मिलने के बाद न तो टीवी भेजी गई और न ही आरोपी ने किसी प्रकार का संपर्क किया। रकम हड़पने के बाद आरोपी ने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया। जिससे संपर्क करना संभव नहीं रहा। शिकायत के आधार पर गोरखपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें