कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला जबलपुर जिले का है जहां सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और बाप-बेटे घायल है। घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फाइनेंस कर्मचारी की गला रेत कर हत्या से फैली सनसनीः बदमाशों ने धारदार हथियार से वारदात को दिया अंजाम

दरअसल घटना कटंगी थाना अंतर्गत कटंगी बायपास के समीप की है जहां तेर रफ्तार कार अचानक पलट गई। कार पलटने से दो महिलाओं रानी माली और शारदा माली की मौत हो गई है। दोनों मृत महिलाएं एक ही परिवार से थी। हादसे में बाप बेटे भी बुरी तरह से घायल हुए है। घायल बाप बेटे को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में सवार सभी लोग रिश्तेदारी में पनागर जा रहे थे, तभी हादसे के शिकार हो गए। मृतक और घायलों का परिवार तिलवारा थाना अंतर्गत धनवंती नगर इलाके में रहता है। पुलिस ने मामला कायम कर घटना की विवेचना शुरू कर दी है।

चिकन ने पुलिस को पहुंचाया डॉ जॉन कैम तकः दमोह मिशन अस्पताल के डॉक्टर ने पूर्व उपराष्ट्रपति के फेक हस्ताक्षर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H