यूट्यूबर समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट (India’s Got Latent) विवाद के बाद अपूर्वा मुखिजा (Apoorva Mukhija) ने अब हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में उस विवादित एपिसोड के बारे में बात की और इस दौरान वो रोते हुए भी नजर आईं हैं.

बता दें कि अपूर्वा मुखिजा (Apoorva Mukhija) ने बताया कि इंटरनेट पर उन्हें ना सिर्फ ट्रोल किया गया, बल्कि रेप और एसिड अटैक की धमकियां भी मिली. शो में की गई अपनी टिप्पणियों के लिए अपूर्वा मुखिजा (Apoorva Mukhija) ने माफी भी मांगी है और कहा कि उनके चुटकुले मजेदार नहीं थे. अपूर्वा इस शो के पैनल का हिस्सा थीं, जो रणवीर इलाहाबादिया की ‘माता-पिता के साथ सेक्स’ कमेंट के कारण विवादों में आ गया था. विवाद के बाद शो को यूट्यूब से हटा दिया गया. उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गईं थी.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

अपने वीडियो की शुरुआत में अपूर्वा मुखिजा (Apoorva Mukhija) ने बताया कि लोगों ने उन्हें सलाह दी कि वो शो से जुड़े विवाद के बारे में बात ना करें और अपनी लाइफ में आगे बढ़े. अपूर्वा मुखिजा (Apoorva Mukhija) ने बताया कि वो समय रैना (Samay Raina) से पहली बार अगस्त 2024 में एक इवेंट के दौरान मिली थीं और समय ने उनसे शो का हिस्सा बनने को कहा था. उन्होंने बताया कि वो खुश हो गईं और नवंबर में उन्होंने ये एपिसोड शूट किया.

अपूर्वा मुखिजा (Apoorva Mukhija) ने कहा ”ये 6-7 घंटे लंबा शूट था और बीच में 30 मिनट का ब्रेक था. इसलिए पहले हाफ में मैंने कुछ नहीं कहा. मैंने सिर्फ एक मजाक किया कि मैं एक कंप्यूटर साइंस इंजीनियर हूं, जो सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों से बात नहीं करती. बस इतना ही. मैं वहां बैठी रही और घबराती रही कि मैं ये नहीं कर सकती. मैंने अपने मैनेजर को मैसेज किया कि मैं यहां नहीं रहना चाहती और उसने मुझसे कहा कि ज्यादा मत सोचो, जो हो वही रहो. ब्रेक के दौरान ग्रीन रूम में उन्हें पैनिक अटैक हुआ क्योंकि उन्हें लगा कि वो शो में फनी नहीं बन रही हैं और समय ने उन्हें समझाया. शो के दूसरे पार्ट में एक कंटेस्टेंट स्टेज पर आया और ऑडियंस में बैठी उसकी एक दोस्त से बदतमीजी से बात करना शुरू कर दिया. “ये आदमी मंच पर आया और उसने कुछ अपमानजनक बातें कहीं और फनी बनने की कोशिश की. समय ने उसे कई बार ठीक से रहने के लिए कहा लेकिन वो अपनी हरकतों पर अड़ा रहा.”

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

इस कारण अपूर्वा ने किया था कमेंट

अपूर्वा मुखिजा (Apoorva Mukhija) ने कहा, “फिर वो लड़का सबके सामने मेरी वेजाइना के बारे में कुछ कहता है और आमतौर पर, आप लोगों से ऐसी बातें ऑनलाइन कहने की उम्मीद करते हैं क्योंकि वे वहां गुमनाम हो सकते हैं… लेकिन आप लोगों से लाइव ऑडियंस के सामने ऐसा कुछ कहने की उम्मीद नहीं करते हैं. इसलिए जब मैंने वो स्टेटमेंट दिया, तो ये वास्तव में मजाक करने या कोई मोमेंट बनाने के लिए नहीं था, ये वास्तव में गुस्से के कारण हुआ. मेरा इरादा किसी को भी चोट पहुंचाना नहीं था, सिवाय उस आदमी के अहंकार के.”

माता-पिता ने किया सपोर्ट

अपूर्वा मुखिजा (Apoorva Mukhija) ने बताया कि सारे विवाद के बीच उनके माता-पिता ने उनका साथ दिया. उनके पिता ने कॉल किया तो उन्होंने नहीं उठाया. जिसके बाद उनके पिता ने मैसेज में कहा कि वो उनके साथ हैं. अपूर्वा ने कहा, “पापा का फोन नहीं उठाया तो उन्होंने मुझे टेक्स्ट किया व्हाट्सएप पर, ‘बेटा कुछ भी हो जाए, मैं खड़ा हूं तेरे साथ. तुझे लग रहा होगा पूरी दुनिया तेरे खिलाफ है पर मैं तेर साथ हूं और शायद पूरी दुनिया हमारे खिलाफ हैं.