बगहा पश्चिम चंपारण/ परवेज आलम की रिपोर्ट…
बगहा। जिले के पिपरासी थाना क्षेत्र के गंडक नदी में परसौनी गांव के सामने एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गईं। घटना के बाद इलाके में अफरा तफ़री मच गईं। हालांकि सूचना के बाद स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकाल लिया गया है।
गहरे पानी के बीच चले गए…
दरअसल पीपरासी के समीप नारायणी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान हादसा हुआ ज़ब कुछ युवक नहाने समय गहरे पानी के बीच चले गए । इसमें सभी ने तैऱ क़र अपनी जान बचा लीं, लेकिन एक युवक तेज़ धार में गहरे पानी के बीच डूब गया। लिहाजा नदी में दम घुटने से उसकी मौत हो गईं।
पुलिस के अधिकारी पहुंचे…
बताया जा रहा है की गंडक नदी में डूबने की सूचना विवेक ने पीपरासी थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी को दी। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष अशोक कुमार और सीआई जोगेंद्र प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और शव की खोजबीन शुरू की।
मृतक की हुई पहचान
ग्रामीणों के सहयोग से स्थानीय गोताखोरों को शव ढूंढने में सफलता मिली। थानाध्यक्ष ने बताया कि यूपी के जटहा बाजार थाना क्षेत्र स्थित जटहा गांव निवासी विनोद शर्मा का 19 वर्षीय पुत्र प्रिंस विश्वकर्मा अपने दो रिश्तेदारों के साथ गंडक नदी में स्नान करने के लिए गया था। इसी बीच नदी में स्नान करते समय प्रिंस विश्वकर्मा गहरे पानी में चला गया और उसकी डूबने से मौत हो गई। शव को पुलिस नें बरामद कर पोस्टमार्टम समेत आगे की कार्रवाई शुरू क़र दिया है । हादसे के बाद जिसके बाद गांव में मातम छा गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें