इमरान खान, खंडवा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी गुरुवार को खंडवा के कोंडावद गांव पहुंचे. उन्होंने कुएं की सफाई के दौरान जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों ने मुलाकात की और उन्हें ढाढ़स बंधाया. जीतू पटवारी ने सरकार से मुजावजे की राशि मांगने की मांग की है.
मीडिया से बातचीत करते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा यह घटना दुखद थी. मुझे जैसे ही जानकारी मिली, मैं पीड़ित परिवारों से मिलने का कार्यक्रम बनाया. सरकारें भी इसलिए ही होती है कि ऐसे दुख के समय वह पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी रहे.
इसे भी पढ़ें- ‘सरकार 4 लाख नहीं, 50 लाख रुपये दे’, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने की राहत राशि बढ़ाने की मांग, कुएं की सफाई के दौरान गई थी 8 लोगों की जान
जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये राहत राशि दे. इसके लिए मैं खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बात करूंगा. एक परिवार में 6 बेटी हैं, उनके पिता की इस घटना में मौत हो गई. 6 बेटियों के साथ अब उनकी पत्नी और बुजुर्ग माता-पिता हैं. हम सब मिलकर पीड़ित परिवार की मदद करें.
इसे भी पढ़ें- कुएं में समा गई 8 जिंदगियां: खंडवा में गणगौर विसर्जन के लिए सफाई करने उतरे थे ग्रामीण, CM डॉ मोहन ने जताया दुख, आर्थिक सहायता राशि देने का किया ऐलान
बता दें कि 3 अप्रैल को कोंडावद गांव में कुएं की सफाई के दौरान 8 लोगों की मौत हो गई थी. गणगौर माता के विसर्जन के लिए कुंडावत गांव के ग्रामीण पुराने कुएं की सफाई करने उतरे थे. इस दौरान एक एक कर 8 लोग दलदल में फंस गए और उनकी जान चली गई. घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों को चार लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की थी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें