बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बिहुरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया। जब आम के बाग में दो शव पेड़ से लटके मिले। मृतकों की पहचान निशा बनो और सूरज कुमार के रूप में हुई है, जो क्रमशः ग्राम बिहुरा और ग्राम पहाड़पुर के निवासी थे। दोनों ही शादीशुदा थे और अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखते थे।
प्रेमी युगल के शव पेड़ से लटके मिले
बताया जा रहा है कि कुछ बच्चे बाग में आम बीनने के लिए गए थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि दो लोगों का शव पेड़ में लटक रहा है। उनकी चीखें निकल गई और बच्चों की आवाज सुनते ही आसपास मौदूग लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे। वहां का नजारा देखकर उनकी पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। घटना की जानकारी लगते ही मृतकों के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। जिसके बाद शवों को पेड़ से उतारा गया।
READ MORE : ‘तोहके कस देब काट के ड्राम में राजा…’, सौरभ हत्याकांड भोजपुरी एक्टर्स ने उड़ाया मजाक, बनाया ऐसा गाना मच गया बवाल
मृतका के भाई के अनुसार, निशा बनो और सूरज कुमार के बीच कई वर्षों से प्रेम संबंध था। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना को लेकर क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है, जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें