शब्बीर अहमद, भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के दो दिनी राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ। वहीं राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद अब प्रांतीय अधिवेशन की तैयारी की जा रही है। यह अधिवेशन संभवतः मई में  मध्य प्रदेश में आयोजित किया जाएगा। इसमें 2028 और 29 के चुनावों की रणनीति तय होगी। वहीं नगरीय निकाय-पंचायत चुनावों की तैयारी अधिवेशन से शुरू हो जाएगी। 

READ MORE: मोदी को हराना है तो आरएसएस से लड़ना होगाः कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन में बोले जीतू पटवारी, डरो मत, BJP बोलीं- RSS को आपके अब्बा चाचा नेहरू भी नहीं हरा पाए

कांग्रेस नेता पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने बयान देते हुए कहा कि आगामी होने वाले प्रांतीय अधिवेशन में प्रदेश और देश के दिग्गज नेता  जुटेंगे। इस दौरान कांग्रेस मोहल्ला कमेटियों और पंचायत कमेटियों का भी ऐलान कर सकती है। इसमें मप्र कांग्रेस को विधानसभा चुनाव ​को ध्यान में रखकर काम करने का लक्ष्य दिया गया है। गुजरात और मप्र में एक साथ पंचायत व शहरी मोहल्ला कमेटी गठन करने का पायलेट प्रोजेक्ट चल रहा है। इस काम को सबसे पहले मप्र में पूरा करने का भरोसा प्रदेश के नेताओं ने दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H