शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वक्फ बिल को लेकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने धरना प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में समाज के लोग सेंट्रल लाइब्रेरी पर जुटे। काले कपड़े पहनकर वक्फ बिल में किए गए बदलाव को वापस लेने की मांग की।

गुरुवार को मध्य प्रदेश के भोपाल में वक्फ बिल को लेकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने धरना दिया। बड़ी संख्या में समाज के लोग काला कपड़ा पहनकर सेंट्रल लाइब्रेरी पर जुटे। उन्होंने वक्फ बिल में किए गए बदलाव को वापस लेने की मांग की। दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक धरना दिया। इस विरोध प्रदर्शन में रैली निकालने, कोई झंडा और बैनर लगाने की मनाही थी।

ये भी पढ़ें: MP में होगा कांग्रेस का प्रांतीय अधिवेशन: 2028-29 के चुनावों की रणनीति होगी तय, जुटेंगे प्रदेश और देश के दिग्गज नेता   

मंत्री बोले- जिनकी दुकान बंद हो जाएगी, वे लोग विरोध कर रहे

मंत्री विश्वास सारंग ने इस प्रदर्शन पर कहा कि वह लोग विरोध कर रहे हैं जिनकी नए बिल आने से दुकान है बंद हो जाएगी। ऐसे लोग भोले भाले मुस्लिम समाज को उकसाने का काम कर रहे हैं, लेकिन उनका यह प्रयास कभी सफल नहीं होगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद प्रांतीय अधिवेशन पर मंत्री ने कहा कि हर राजनीतिक दल को अधिवेशन और सम्मेलन करने का अधिकार है, लेकिन कांग्रेस को अधिवेशन से कोई भला नहीं होने वाला है, क्योंकि उनके पास न नेता और न नियत है। भारत के अलग-अलग राज्यों से कांग्रेस लगातार खत्म हो रही है।

संपत्ति तो छिनेगी ही- बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि विरोध वो कर रहे हैं जो वक्फ की जमीन की किराएदारी खा रहे हैं। वक्फ की जमीन पर दुकान, शोरूम चला रहे हैं। चाहे वह भोपाल वाले हों, हैदराबाद वाले हों अलीगढ़, मेरठ वाले हों, जमीन खाली कर ली जाएंगी तो इनके पास प्रदर्शन के अलावा क्या बचा ? बाबा साहब का संविधान लोकसभा-राज्यसभा में पारित हुआ है।

ये भी पढ़ें: ‘मैं खुद मुख्यमंत्री से बात करूंगा’, खंडवा पहुंचे जीतू पटवारी ने की राहत राशि बढ़ाने की मांग, कुएं की सफाई के दौरान हुई थी 8 की मौत

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि बिल पर राष्ट्रपति जी के दस्खत हुए तो छाती पीटना शुरू कर दिया। बिल का विरोध, आम मुसलमानों को भड़काना, यह गैर कानूनी होगा। ध्यान रखना अपराध करने से पहले सतर्क और सावधान हो जाना। संपत्ति तो तुम्हारी छिनेगी ही अब तुम फायदा नहीं उठा पाओगे। इसका फायदा गरीब मुसलमान को मिलेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H