मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. जिले के दो अलग-अलग क्षेत्रों में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में किसान और गर्भवती महिला शामिल है. पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पीएम के लिए भिजवा दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पहली घटना जसराना थाना क्षेत्र चनारी गांव की है. बताया जा रहा है कि 32 वर्षीय किसान पदमवीर सिंह खेत पर काम करने जा रहा था, तभी वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही जान चली गई. ग्रामीणों की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भिजवाया.

इसे भी पढ़ें- शर्मनाक! सड़क किनारे खुलेआम युवक पर पेशाब कर रहा शख्स, नशे की हालत में करने लगा अजीब हरकत, वीडियो वायरल

दूसरी घटना नारखी क्षेत्र के दौलतपुर गांव की है. 28 वर्षीय ललित देवी की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ललित गर्भवती थी. पीड़ित परिवार ने स्थानीय प्रशासन से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है. फिलहाल, पुलिस-प्रशासन आगे की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें- बस इतनी सी बात को लेकर दोस्त की हत्या, परिवार में पसरा मातम, जानें पूरा मामला

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें