शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश दौरे से पहले सियासत गरमा गई है। उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने भूपेंद्र सिंह और सौरभ शर्मा के मामले पर प्रधानमंत्री को पत्र लिख उनसे मिलने का समय मांगा है। कटारे ने अपने पत्र में आरोप लगाते हुए लिखा कि मंत्री रहते हुए भूपेंद्र सिंह ने नियम विरोध नियुक्तियां, भ्रष्टाचार और दलित परिवार पर अत्याचार और सरकारी भूमि पर कब्जा किया।
कटारे पत्र लिखकर भूपेंद्र सिंह पर लगाए गंभीर आरोप
कटारे ने पत्र में लिखा कि महोदय प्रसन्नता है कि आप दिनांक 11 अप्रैल, 2025 को प्रदेश के पवित्र धार्मिक स्थल श्री आनंदपुर धाम में पधार रहे हैं, इस हेतु आपका बहुत बहुत स्वागत व अभिनंदन। महोदय, मैं आपको भूपेन्द्र सिंह, पूर्व परिवहन एवं नगरीय विकास मंत्री, वर्तमान विधायक एवं प्रदेश भाजपा पदाधिकारी द्वारा लोक सेवक पद का दुरूपयोग कर दबाव से नियमविरूद्ध नियुक्तियां कराने एवं गरीब दलित व्यक्तियों पर अत्याचार करने के संबंध में अवगत कराना चाह रहा हूँ।
दिसम्बर, 2024 में विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त द्वारा पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों पर की गई छापेमारी में 52 किलो सोना क्विंटलों चांदी सहित 11 करोड़ रूपये की नकदी की जप्ती हुई। लोकायुक्त, म०प्र० में अप.क्र. 196/2024 अपराध पंजीबद्ध है साथ ही आयकर एवं प्रवर्तन निदेशालय की ओर से भी जॉच प्रचलित है। इस प्रकरण के आरोपी सौरभ शर्मा की परिवहन आरक्षक पद पर नियम विरुद्ध नियुक्ति तत्कालीन परिवहन मंत्री रहे भूपेन्द्र सिंह की अनुशंसा व दबाव में की गई थी।
READ MORE: ‘सही को सही और गलत को गलत तो कहना पड़ेगा’, जीतू पटवारी ने RSS पर साधा निशाना, सौरभ शर्मा केस में जांच एजेंसियों पर उठाए सवाल
सिंह ने आरोपी परिवहन आरक्षक के माध्यम से ही परिवहन विभाग में अधिकारियों की पदस्थापना, टोल वैरियर पर अवैध वसूली के कारोबार को अंजाम देकर अकूत काल धन एकत्रित किया गया है। इस संबंध में मेरे द्वारा मान लोकायुक्त महोदय से दिनांक 18 फरवरी, 2025 को भेंटकर सप्रमाण शिकायत प्रस्तुत कर भूपेन्द्र सिंह को सहआरोपी बनाने की मांग की गई है। महोदय यदि आप मुझे मिलने का समय प्रदान करे तो मैं भूपेन्द्र सिंह से संबंधित कई प्रकरणों की जानकारी सप्रमाण दे सकूँगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें