Rajasthan News: दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाएं छात्रों से जांचवाने की घटना सामने आने के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने मामले का गंभीरता से संज्ञान लिया है। शिकायत मिलते ही गुरुवार दोपहर अलवर के जिला शिक्षा अधिकारी ने संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल से जांच कर तथ्यात्मक रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।
घटना अलवर रेलवे स्टेशन के पास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की है, जहां वरिष्ठ गणित शिक्षक ओमप्रकाश सैनी की तस्वीरें वायरल हुईं, जिनमें वे छात्रों से बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाएं चेक करवा रहे थे। यह बोर्ड की स्पष्ट गाइडलाइंस का उल्लंघन है, जिसके अनुसार केवल अधिकृत शिक्षक ही मूल्यांकन कर सकते हैं।

महावीर जयंती की छुट्टी पर भी स्कूल में जुटे शिक्षक और प्रिंसिपल
मामले की गंभीरता को देखते हुए महावीर जयंती के अवकाश के दिन भी प्रिंसिपल और ओमप्रकाश सैनी स्कूल पहुंचे और रिपोर्ट तैयार करने में जुट गए। आरोपी शिक्षक से पूछताछ की गई, लेकिन उन्होंने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि “कॉपियां बैग में रखी हुई थीं, जिन्हें केवल गिनने के लिए निकाला गया था।”
शिक्षक दोषी पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई
इस घटना पर अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामकृष्ण अग्रवाल ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए इसे “नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़” करार दिया है। उन्होंने बोर्ड प्रशासन से आरोपी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
RBSE सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि शिकायत की जांच जारी है और यदि शिक्षक दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें डीबार करने सहित सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि 26 मार्च को राज्य भर में आयोजित गणित परीक्षा में करीब 10 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। वर्तमान में प्रदेश के 26 केंद्रीकृत केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है, और कुछ शिक्षकों को घर से मूल्यांकन की अनुमति भी दी गई है। मूल्यांकन कार्य पूरा होने के बाद ही बोर्ड परिणाम घोषित किए जाएंगे।
पढ़ें ये खबरें
- मंत्री राम कृपाल यादव ने सिवान में खाद दुकान का किया औचक निरीक्षण, कालाबाजारी को रोकने के लिए सख्त चेतावनी
- BMC चुनाव के सीट बंटवारे को लेकर एकनाथ शिंदे और BJP की अहम बैठक, ‘दोस्ती’ बनी रहे! यही बैठक में होगा तय
- टूट गई सालों पुरानी परंपरा… हलवाई की वजह से दिन भर भूखे रहे ‘ठाकुर जी’, मंदिर व्यवस्था पर उठे सवाल
- Nitish Cabinet Meeting: कैबिनेट से सात निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, रोजगार और आय बढ़ाने पर सरकार का फोकस, दोगुना रोजगार-दोगुनी आय
- दिल दहलाने वाली घटनाः 4 मासूम बच्चों के साथ महिला घर से निकली, 2 बच्चों के साथ नदी में लगा दी छलांग, बच्चे और महिला का शव बरामद, 1 की तलाश जारी


