कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जलालपुर क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर स्थित मकरा गांव में एक प्लाईवुड फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लग गई. इस फैक्ट्री के आवासीय बिल्डिंग में फंसे कर्मचारियों और मजदूरों को रस्सी के सहारे उतारा गया. सूचना मिलते ही जलालपुर थाने की पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस दुर्घटना में एक कर्मचारी को मामूली चोट आई है.

ये घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है. इससे पहले कंपनी के कर्मचारी कुछ कर पाते आग भड़क चुकी थी. वहीं आवासीय भवन में फंसे कर्मचारियों को रस्सी के सहारे निकाला तो, कुछ ने छत से कूदकर अपनी जान बचाई. कूदने में एक मजदूर के सिर में चोट आई है. वहीं इस आगजनी में लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

इसे भी पढ़ें : आसमानी आफत ने निगल ली 2 जिंदगी: आकाशीय बिजली की चपेट में आए किसान और गर्भवती महिला की मौत

भवन में फंसे थे 6 लोग

इस मामले में सीओ केराकत अजीत कुमार रजक ने बताया कि फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंचकर फैक्ट्री के आवासीय भवन में फंसे 6 लोगों को स्थानीय जनता के सहयोग से रस्सी के सहारे सकुशल उतारा गया. वहीं आग को बुझाने के लिए जौनपुर और वाराणसी की फायरब्रिगेड की टीम की मदद ली गई.