शब्बीर अहमद, भोपाल। राहुल गांधी के ओबीसी वर्ग पर दिए एक बयान से मध्य प्रदेश में भी सियासत गरमा गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि पार्टी अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) और महिलाओं का फिर से समर्थन हासिल करे। राहुल ने अहमदाबाद में मंगलवार को हुई कांग्रेस की विस्तारित कार्य समिति की बैठक में कहा कि पार्टी के पास अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का समर्थन है, लेकिन उसे ओबीसी और अन्य कमजोर तबकों का समर्थन भी हासिल करना चाहिए।
READ MORE: PM मोदी के MP दौरे से पहले सियासत: हेमंत कटारे ने भूपेंद्र सिंह और सौरभ शर्मा मामले पर प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, मिलने का मांगा समय
बीजेपी ने साधा निशाना
राहुल गांधी के इस बयान को बीजेपी ने आड़े हाथों लिया है। बीजेपी प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ओबीसी वर्ग का अपमान किया है। ये राहुल गांधी के बयान से प्रमाणित हो चुका है। कांग्रेस पार्टी ने जाति संघर्ष करवाकर 50 साल देश की सियासत की। कांग्रेस ने हमेशा पिछड़े वर्ग के साथ धोखा किया। अजय यादव ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी ओबीसी वर्ग के नेताओं को उनका अधिकार नहीं दिया। सुभाष यादव अरुण यादव की राजनीतिक हत्या भी कांग्रेस ने की। इसी कारण से ओबीसी वर्ग ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया।
READ MORE: ‘MP की सड़कें अमेरिका से भी अच्छी होंगी’, नितिन गडकरी ने दी 5,800 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात, जानें कहां बनेगा मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क
कांग्रेस ने किया पलटवार
इधर बीजेपी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ओबीसी वर्ग का साथ दिया है। पूर्व कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार ने 27 फीसदी आरक्षण देने का काम किया। राहुल गांधी ने हमेशा ओबीसी वर्ग की आवाज उठाई है। 27 फीसदी आरक्षण को लेकर बीजेपी कोर्ट चली गई। उन्होंने कहा कि जितनी जिनकी आबादी है, उतना उसको अधिकार मिलेगा। राहुल गांधी हर वर्ग की लड़ाई लड़ रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें