विकास कुमार, सहरसा. जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक बंद घर से कारबाइन सहित भारी मात्रा में कई हथियार और कारतूस बरामद किया है. हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही हथियार तस्कर मौके से फरार हो गया.
कारबाइन समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद
दरअसल जिले के सोनबरसा राज थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लगमा गांव में एक घर मे भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस छिपा कर रखा गया है. पुलिस की टीम ने जब उक्त घर मे छापेमारी की तो वहां से 1 कारबाइन, चार देशी कट्टा, 9 मैगजीन और 34 जिंदा कारतूस बरामद की है.
हथियार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी
इस संबंध में एसपी हिमांशु ने जानकारी देते हुए बताया कि, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ हथियार तस्कर हथियार की खरीद बिक्री के लिए एक घर मे भारी मात्रा में हथियार छिपाकर रखे हैं, जिसके बाद पुलिस की टीम ने उक्त बंद घर को खुलवाकर छापेमारी की गई. इस दौरान घर से 1 कारबाइन, 4 देशी कट्टा, 9 मैगजीन औऱ 34 जिंदा कारतूस बरामद की है. फिलहाल सोनवर्षा राज थाने में कांड दर्ज करते हुए हथियार तस्करों की खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- वाह SP साहब मौज कर दी…बीच सड़क पर खड़ी थी जज की कार, भेज दिया चालान का नोटिस, अब भरना होगा जुर्माना
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें