BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज गुरुवार 10 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

बिहार में आंधी-तूफान से 25 की मौत

 बिहार में आज गुरुवार (10 अप्रैल) को कई जिलों में भीषण आंधी-बारिश और वज्रपात से लोगों को काफी नुकसान हुआ. इस दौरान अलग-अलग जिलों में कुल 25 लोगों की मौत हो गई. इस प्राकृतिक आपदा पर सीएम नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. पढ़ें पूरी खबर…

नालंदा में पेड़ गिरने से 6 की मौत

बिहार के नालंदा में आज गुरुवार (10 अप्रैल) को बारिश और आंधी तूफान के एक कारण दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक पेड़ मंदिर के ऊपर गिर गया, जिसमें करीब 15 लोग दब गए. इनमें से 6 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.

मोतिहारी में कट गया जज साहब का चालान

मोतिहारी से एक रोचक खबर सामने आई है, जहां ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस ने जज साहब की गाड़ी का ही चालान काट दिया. जज साहब का चालान कटने की खबर इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल जज साहब की कार बीच सड़क पर खड़ी थी, जिसकी तस्वीर शेयर करते हुए एक व्यवसायी ने चालान काटने को लेकर चैलेंज किया था. पढ़ें पूरी खबर…

शादी के दिन दुल्हन समेत 4 महिलाओं की मौत

बिहार के वैशाली में एक बेहद दुखद घटना ने आज पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया जहां शादी के कुछ घंटे बाद दुल्हन रूपा की अर्थी उठने की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया. दरअसल मधेपुरा के लालिया गांव की रहने वाली रूपा शादी के बाद ससुराल जाते समय वैशाली में उसकी कार की एक ट्रक से टक्कर हो गई. इस भीषण हादसे में रूपा समेत ससुराल पक्ष की 3 और महिलाओं की जान चली गई. पढ़ें पूरी खबर…

नीतीश को उप प्रधानमंत्री बनाने की मांग पर छिड़ा संग्राम

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे के बयान ने बिहार की राजनीति में एक नई बहस छेड़ दी है. अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री बनाने की मांग की है. पूर्व मंत्री के इस बयान पर जदयू की ओर से पलटवार भी आया है. पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने बीजेपी नेता को गृहमंत्री अमित शाह के बयान को याद दिलाया है. पढ़ें पूरी खबर…

गिरिराज सिंह का कन्हैया कुमार पर हमला

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में राहुल गांधी की पदयात्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि, राजीव गांधी इसी बेगूसराय में 1985 में 2 बार लोगों से कहा था की बेगूसराय को पेट्रो केमिकल्स मिलेगा मगर ऐसा नहीं हुआ. वहीं, कन्हैया कुमार को चेहरा बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, जो आदमी खुद का अस्तित्व खोता जा रहा है, वह कन्हैया का अस्तित्व क्या बचा पाएगा. पढ़ें पूरी खबर…

25 से 30 अप्रैल तक होगी BPSC 70वीं की मुख्य परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग के 70वीं मुख्य परीक्षा 25 से 30 अप्रैल तक होगी और इसको लेकर अब 12 अप्रैल से अभ्यर्थी वेबसाइट के जरिए प्रवेश पत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि अनिवार्य है. बीपीएससी किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र डाक और अन्य माध्यम से नहीं भेजेगा. 

संजीव मुखिया के खिलाफ 3 लाख का इनाम घोषित

नीट व शिक्षक भर्ती समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक का मुख्य सरगना संजीव मुखिया के खिलाफ बिहार पुलिस ने 3 लाख का इनाम घोषित किया है. पेपर लीक के आरोपी संजीव मुखिया के साथ ही दो अन्य अपराधियों शुभम कुमार, राजकिशोर कुमार पर भी (1-1 लाख का) इनाम घोषित किया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) कुंदन कृष्णन की ओर से इसे लेकर आदेश जारी किया गया है. पढ़ें पूरी खबर…

ट्रेन का सफर बना युवती का अंतिम सफर

सहरसा रेलवे स्टेशन पर आज एक युवती अचानक बेहोश होकर नीचे गिर गई, जिसे GRPF पुलिस के द्वारा रेल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उस युवती की स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल सहरसा में ईलाज के दौरान उस युवती की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर…

ये भी पढ़ें- Bihar Railway News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! किउल-गया रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों के ठहराव समय में हुआ संशोधन