पटना: बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे. कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं. वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम.

आज बिहार में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम…

आज राजधानी पटना के गांधी मैदान में दोपहर 1 बजे जन सुराज पार्टी का महारैली होगा. इस महारैली में बिहार के अलग-अलग जिलों से लाखों लोगों के भाग लेने की संभावना है.

आज राजधानी पटना के मौर्य होटल में दोपहर 11 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव एवं राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का प्रेस कांफ्रेंस होगा, जहां पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

आज राजधानी पटना स्थित जनता दल यूनाइटेड के कार्यालय में दोपहर 1 बजे जनसुनवाई कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में जदयू कोटे के कई मंत्री मौजूद रहेंगे.

आज बिहार राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा आयोजित बिहार आर्य महासम्मेलन सह राष्ट्र निर्माण महायज्ञ के तहत शाम 4 बजे शोभा यात्रा निकाली जाएगी. 

ये भी पढ़ें- Saharsa News: बैरिकेडिंग तोड़ते हुए मत्स्यगंधा झील में जा गिरी कार, वाहन में मौजूद थे 4 लोग