चंद्रकांत/बक्सर: बिहार की सियासत एक बार फिर सुर्खियों में है. बक्सर से भाजपा के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के एक बयान ने राज्य की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है. उन्होंने कहा है कि यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश का उप प्रधानमंत्री बनाया जाता है, तो यह बिहार के लिए गर्व की बात होगी. इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं, खासकर तब जब राज्य में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं.
राजनीतिक समीकरण
चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार लंबे समय तक एनडीए के संयोजक रहे हैं और राष्ट्रीय राजनीति में उनका अनुभव अहम है. उन्होंने यह भी कहा कि जगजीवन राम के बाद यदि बिहार को एक और ऐसा सम्मान मिलता है, तो यह पूरे राज्य के लिए गौरवपूर्ण होगा. उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब भाजपा और जदयू के बीच राजनीतिक समीकरणों को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं.
राजनीतिक संकेत
पूर्व केंद्रीय मंत्री का यह वक्तव्य न केवल नीतीश कुमार के बढ़ते कद की ओर इशारा करता है, बल्कि भाजपा की रणनीतिक दिशा का भी संकेत देता है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि पार्टी की ओर से कोई औपचारिक प्रस्ताव है या नहीं, लेकिन चुनावी माहौल में इस तरह की टिप्पणी को राजनीतिक संकेत माना जा रहा है.
पप्पू यादव ने दी प्रतिक्रिया
इस बीच पप्पू यादव ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बहुत से लोग राजनीति में आते हैं और चले जाते हैं. उनके इस बयान को अश्विनी चौबे के कथन का प्रतिउत्तर माना जा रहा है. पप्पू यादव पहले ही यह सवाल उठा चुके हैं कि क्षेत्रीय दल भाजपा से कम और कांग्रेस से अधिक क्यों लड़ते हैं.
चुनावी रणनीति का हिस्सा
गौरतलब है कि इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हाल ही में एनडीए के सहयोगियों के साथ बैठक की, वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने भी बिहार दौरे में नीतीश कुमार सहित सभी प्रमुख नेताओं से मुलाकात की. ऐसे में नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री बनाए जाने की संभावना को लेकर चर्चाएं स्वाभाविक हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा इस प्रस्ताव पर आगे क्या रुख अपनाती है और यह मुद्दा चुनावी रणनीति का हिस्सा बनता है या नहीं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें