Coimbatore Dalit Girls Student Viral Video: तमिलनाडु के कोयंबटूर से मानवता के मुंह पर तमाचा मारने का वीडियो सामने आया है। कोयंबटूर में पीरियड्स (Periods ) आने पर दलित छात्रा को क्लास से बाहर निकाल दिया। इतना ही नहीं, 8वीं क्लास की बच्ची को 5 दिन क्‍लासरूम के बाहर सीढ़ियों पर बैठकर परीक्षा देने के लिए विवश किया गया। छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस और प्रशासन हरकत में आई। फिलहाल स्कूल की प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है।

‘टुकड़े-टुकड़े करके फेंक दूंगी…’, ट्रेन के AC कोच में सफर कर रही थी बुर्के वाली महिला, TTE ने टिकट मांगा तो गाली-गलौज करते हुए देने लगी धमकी, देखें वीडियो

दरअसल पूरा मामला कोयंबटूर के सेनगुट्टईपालयम स्थित स्वामी चिद्भावनंद मैट्रिक हायर सेकेंडरी स्कूल का है। पीड़ित छात्रा इसी स्कूल में 8वीं क्लास में पढ़ती है। जानकारी के मुताबिक 5 अप्रैल को परीक्षा के दौरान बच्ची को पीरियड्स (Menstruation) शुरू हो गए थे। इसके बाद हेडमिस्ट्रेस ने उसे क्लास के बाहर बैठकर एग्जाम देने को कहा।

तहव्वुर राणा की 18 दिन की NIA कस्टडी मंजूर, एनआईए हेडक्वॉर्टर लाया जाएगा 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची एक महिला से बात करती सुनाई दे रही है। माना जा रहा है कि महिला बच्ची की मां होगी। वीडियो में बच्ची ने कहा- प्रिंसिपल ने मुझसे यहां (सीढ़ियों पर) बैठकर एग्जाम देने को कहा। बच्ची ने ये भी बताया कि ऐसा (बाहर बैठाकर एग्जाम देना) पहली बार नहीं हुआ। वे (प्रिंसिपल) मुझे एग्जाम के लिए किसी अलग-अलग जगह ले गई थीं।

‘आंखो पर चश्मा, सफेद दाढ़ी-बाल…’, 17 साल बाद ऐसे दिखता है मुंबई हमले का मास्टरमाइंड, प्रत्यर्पण के बाद सामने आई तहव्वुर राणा का पहली तस्वीर

स्कूल का दावा- मां ने ही बाहर बैठाकर परीक्षा दिलाने को कहा था

इधर, स्कूल प्रशासन का दावा है कि बच्ची की मां ही चाहती थीं कि उसे एग्जाम के दौरान बाहर बैठाया जाए। हालांकि, मां ने कहा कि मैं सिर्फ इतना चाहती थी कि बच्ची को थोड़ा अलग बैठाकर परीक्षा दिलाएं।

कार्डियक अरेस्ट से पायलट की मौत, दिल्ली एयरपोर्ट पर प्लेन लैंड कराते ही चली गई जान, कॉकपिट में उल्टियां हुईं और चंद मिनट में तोड़ा दम

तमिलनाडु के मंत्री बोले- हम बच्ची के साथ हैं, डिपार्टेमेंटल इन्क्वायरी के आदेश जारी

तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री अनबिल महेश ने कहा- स्कूल के खिलाफ डिपार्टेमेंटल इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं। स्कूल प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है। बच्चों को दबाया जाना किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बच्चों को किसी भी तरह से दबाने पर हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है।बच्ची को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा- बेटा, आपको अकेले नहीं बैठाया जाएगा। हम हैं और हम हमेशा रहेंगे। प्राइवेट स्कूल एजुकेशन के डायरेक्टर डॉ. एम पलामीसामी पर इन्क्वायरी बैठाई गई है। कुछ भी गलत पाया गया तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी।

IPL फिर हुआ शर्मसारः चेन्नई-पंजाब मैच में सट्टेबाजी का खुलासा, दिल्ली पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार

2024 में मेन्स्ट्रुअल हाइजीन पॉलिसी को मिली है मंजूरी

नवंबर 2024 में केंद्र सरकार ने मेन्स्ट्रुअल हाइजीन पॉलिसी को मंजूरी दी थी। स्कूली छात्राओं के बीच मेन्सट्रूअल हाईजीन को लेकर समझ बढ़ाने और इसे लेकर सोच और व्यवहार में बदलाव लाने के लिए ये पॉलिसी लाई गई थी। इस पॉलिसी को लाने का मकसद उन रुकावटों को दूर करना था जो मेन्सट्रूअल साइकिल के दौरान छात्राओं को स्कूल आने से रोकती हैं।

मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m