रेणु अग्रवाल, धार। गर्मी का मौसम शुरू होते ही आगजनी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। इसी कड़ी में धार जिले के पीथमपुर में स्थित पाइप फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची। 

यह भी पढ़ें: अपहरण और मर्डस केस का मास्टमाइंड गिरफ्तार, 17 साल से खाकी के साथ खेल रहा था लुका-छुपी का खेल

दरअसल, आगजनी की यह घटना पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर 3 में स्थित सिग्नेट पाइप कंपनी में हुई है। वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। आग इतनी भयानक है है कि कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार दिखने लगा।  

यह भी पढ़ें: घर के अंदर फटा गैस सिलेंडर: भीषण आग से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड 

स्थानीय प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। आगजनी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बता दें कि इसी कंपनी में पिछले साल भी इसी तरह की आग लगने की घटना हुई थी। फ़िलहाल दमकल की टीम इस पर काबू पाने में जुटी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H