स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 में हर दिन घमासन हो रहे हैं, मंगलवार को भी एक मैच खेला जाएगा, मुकाबला चेन्नई में चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा, इस मैच की शुरुआत रात 8 बजे से होगी.
जबरदस्त होगा घमासान
चेन्नई में जब चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच घमासान होगा तो सबकी नजर इस मैच पर रहेगी, क्योंकि दोनों ही टीम आईपीएल के मौजूदा सीजन की सबसे मजबूत और बैलेंसिंग टीम हैं, एम एस धोनी की कप्तानी में जहां चेन्नई सुरपरकिंग्स की टीम शानदार खेल दिखा रही है, तो वहीं दिनेश कार्तिक की कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है.
आईपीएल के मौजूदा सीजन में दोनों ही टीमों ने शानदार शुरुआत की है, कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने जहां 5 मैच खेल लिए हैं जिसमें से 4 मैच में टीम को जीत मिली है, तो वहीं एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम भी गजब का खेल दिखाने में कामयाब हो रही है, चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने भी आईपीएल के मौजूदा सीजन में 5 मैच खेल लिए हैं जिसमें 4 मैच में टीम को जीत मिली है जबकि 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
एक तरह से देखा जाए तो मैच जीतने के मामले में दोनों ही टीम बराबरी पर हैं, बात दोनों टीम की करें तो दोनों ही टीम बैलेंसिंग हैं, अगर चेन्नई सुपरकिंग्स के पास एम एस धोनी जैसा मैच फिनिशर है तो वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स के पास आंन्द्रे रसेल जैसा मैच फिनिशर है, दोनों ही टीमों के पास शानदार गेंदबाजी अटैक है, तो वहीं एक इनफॉर्म बल्लेबाजी अटैक, अब देखना ये है चेन्नई सुपरकिंग्स के घरेलू मैदान में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम किस तरह का खेल दिखाती है. क्या धोनी की कप्तानी वाली टीम के खिलाफ भी रसेल अपना तूफानी खेल दिखा पाएंगे.