Instagram New Feature: Instagram अब Reels को और भी इंटरैक्टिव और एक्सक्लूसिव बनाने की तैयारी में है. जल्द ही एक नया फीचर आने वाला है, जिसके ज़रिए आप Reels को एक सीक्रेट कोड डालकर अनलॉक कर सकेंगे.
क्या है यह नया फीचर?
Instagram एक नया विकल्प टेस्ट कर रहा है, जिसके तहत किसी Reel को एक पासकोड से लॉक किया जा सकता है. इस कोड का हिंट (संकेत) कैप्शन में दिया जाएगा. यूज़र को सही कोड डालने पर ही कंटेंट एक्सेस करने का मौका मिलेगा.
Also Read This: अब आपकी चैट और मीडिया रहेंगे पूरी तरह प्राइवेट, WhatsApp ला रहा है नया सिक्योरिटी फ़ीचर…

कहां हो रहा है टेस्ट? (Instagram New Feature)
यह फीचर फिलहाल Instagram के @design अकाउंट पर टेस्ट किया जा रहा है. वहां एक Reel मौजूद है जिस पर ‘की’ (चाबी) आइकन दिख रहा है.
कैप्शन में हिंट दिया गया है – कोड है “threads”.
Reel को देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें: Reel पर टैप करें → ‘Enter secret code’ चुनें → कोड डालें → Reel अनलॉक हो जाएगी.
Reel अनलॉक होने के बाद स्क्रीन पर “Coming soon” का बैनर नज़र आता है.
इसका फायदा किसे होगा? (Instagram New Feature)
- क्रिएटर्स (Creators): अपने फॉलोअर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट दिखा सकेंगे.
- ब्रांड्स (Brands): प्रमोशन और कैंपेन लॉन्च के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
- क्लोज़ फ्रेंड्स: के साथ खास कंटेंट शेयर करने का यह एक नया तरीका बन सकता है.
Reveal फीचर से कैसे अलग है?
जहां Instagram का Reveal फीचर DM के ज़रिए स्टोरी देखने की सुविधा देता है, वहीं यह सीक्रेट कोड फीचर Reels के लिए एक्सक्लूसिविटी का एक नया स्तर लेकर आता है.
कब लॉन्च होगा? (Instagram New Feature)
Instagram ने अभी तक इस फीचर के आधिकारिक लॉन्च को लेकर कोई घोषणा नहीं की है. ऐसे में उम्मीद है कि यह फीचर आने वाले कुछ हफ्तों या महीनों में सभी यूज़र्स के लिए रोल आउट किया जा सकता है.
Also Read This: Aadhaar App: आ गया आधार एप, अब कार्ड की जरूरत नहीं, QR कोड से होगा सारा काम, जानें ये कैसे करेगा काम?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें