WhatsApp New Feature: दुनियाभर में 2 अरब से ज़्यादा यूज़र्स के साथ WhatsApp पहले ही सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप बन चुका है, और जल्द ही यह 3 अरब यूज़र्स का आंकड़ा छू सकता है. इसकी लोकप्रियता को देखते हुए WhatsApp लगातार नए-नए फीचर्स रोलआउट करता रहता है. अगर आप पीछे छूट गए हैं, तो यहां WhatsApp के हालिया अपडेट्स की एक झटपट झलक दी जा रही है:
Also Read This: Instagram New Feature: ‘सीक्रेट कोड’ से अनलॉक होंगी Reels, जानें कैसे मिलेगा एक्सेस…

ग्रुप चैट में अब दिखेगा ‘Online’ इंडिकेटर (WhatsApp New Feature)
अब आपको यह पता चलेगा कि किसी WhatsApp ग्रुप में उस समय कितने लोग ऑनलाइन हैं. हालांकि, यह फीचर यह नहीं बताता कि कौन-कौन ऑनलाइन है – केवल संख्या दिखाई जाती है.
ग्रुप नोटिफिकेशन को करें प्राथमिकता के अनुसार सेट (WhatsApp New Feature)
बार-बार बजती नोटिफिकेशन से परेशान हैं? अब ‘Notify For’ सेटिंग में जाकर Highlights चुन सकते हैं, जिससे केवल ज़रूरी नोटिफिकेशन – जैसे reply, mention या saved contacts के मैसेज – ही मिलें.
पर्सनल चैट में भी बना सकेंगे इवेंट (WhatsApp New Feature)
अब इवेंट बनाना केवल ग्रुप तक सीमित नहीं रहा.
- किसी पर्सनल चैट में भी इवेंट क्रिएट किया जा सकता है.
- RSVP विकल्प में अब ‘Maybe’ का ऑप्शन भी शामिल है.
- इवेंट के लिए end time, invitees, और pin in chat जैसे फीचर भी मिलते हैं.
Also Read This: अब आपकी चैट और मीडिया रहेंगे पूरी तरह प्राइवेट, WhatsApp ला रहा है नया सिक्योरिटी फ़ीचर…
Reactions अब हैं टैपेबल (WhatsApp New Feature)
अब आप देख सकते हैं कि बाकी यूज़र्स ने कौन-सी रिएक्शन दी है, और उसी थ्रेड में आप भी जल्दी से टैप करके अपनी रिएक्शन दे सकते हैं.
WhatsApp से डायरेक्ट डॉक्यूमेंट स्कैन करें (iPhone फीचर)
अब किसी थर्ड-पार्टी ऐप की ज़रूरत नहीं है. WhatsApp की attachment tray से ‘Scan Document’ चुनें और सीधे डॉक्यूमेंट स्कैन करें.
WhatsApp को बनाएं iPhone का डिफॉल्ट कॉलिंग ऐप (WhatsApp New Feature)
iPhone यूज़र्स अब WhatsApp को डिफॉल्ट कॉलिंग और मैसेजिंग ऐप के रूप में सेट कर सकते हैं – यानी जब भी आप कॉल या मैसेज करें, वह WhatsApp के ज़रिए होगा.
वीडियो कॉल में अब ज़ूम करें (iPhone एक्सक्लूसिव)
WhatsApp वीडियो कॉल में अब pinch to zoom का सपोर्ट है – यानी कॉल के दौरान आप सामने वाले या अपने वीडियो को ज़ूम करके डिटेल में देख सकते हैं.
चैनल के लिए आया नया QR कोड फीचर (WhatsApp New Feature)
WhatsApp चैनल एडमिन अब अपने चैनल को प्रमोट करने के लिए QR कोड शेयर कर सकते हैं – जिससे यूज़र्स उसे स्कैन करके आसानी से जॉइन कर सकें.
Also Read This: Aadhaar App: आ गया आधार एप, अब कार्ड की जरूरत नहीं, QR कोड से होगा सारा काम, जानें ये कैसे करेगा काम?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें