सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: मोतिहारी के केसरिया थाने के तिरलोकवा गांव में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है, जिसमें लड़की के भाई अमन कुमार ने अपनी बहन और उसके प्रेमी विकास कुमार की लोहे के हथौड़े से मारकर हत्या कर दी है. बताया जाता है कि मृतक विकास कुमार और युवती घर में आपत्तिजनक हालत में मौजूद थी, तभी उसके भाई अमन कुमार की नजर पड़ी और अमन कुमार ने अपनी बहन और उसके प्रेमी की हत्या कर दी है.
पहले भी जा चुका है जेल
बताया जाता है कि विकास कुमार भी तिरलोकवा तिलोकीया गांव का ही है और उसका काफी वर्षों से अमन के बहन से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था. बार-बार मना करने के बावजूद वह नहीं माना. इसके बाद घर में आपत्तिजनक हालत में मिलने के बाद अमन कुमार ने अपनी बहन और उसके प्रेमी की हत्या कर दी हैं. मृतक विकास कुमार पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है.
पुलिस ने युवक को पकड़ा
वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. चकिया के डीएसपी सत्येंद्र सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना इलाके के तिरलोकवा गांव में डबल मर्डर का मामला सामने आया है, जिसमें अमन कुमार ने अपनी बहन और उसके प्रेमी विकास कुमार की हथौड़े से मारकर उसकी हत्या कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. वहीं, हत्यारे अमन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: BPSC शिक्षक का किया अपहरण, फिर कराई पकड़ौआ शादी, और अब…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें