कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं। हाल ये हैं कि, सुबह होते ही धूप भी चूभने लगी है। इसी को देखते हुए अब स्कूलों के समय में बदलाव किया गया। भीषण गर्मी के चलते जबलपुर कलेक्टर ने गाइडलाइन जारी की है। जिसमें अब स्कूल दोपहर 1:00 बजे तक ही संचालित होंगे। यह आदेश 30 अप्रैल तक सभी स्कूलों में लागू होंगे।
चोरी की बिजली का घाटा पूरा करने बढ़ाया टैरिफ: सीएम को पत्र लिखकर बढ़ें हुए टैरिफ वापस करने की मांग
आज से बदल गया स्कूल का टाइम
स्कूलों की टाइमिंग को लेकर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने गाइडलाइन जारी कर आज से आदेश लागू करने की बात कही है। गाइडलाइन के अनुसार, सुबह 7:00 से दोपहर 1:00 के बीच ही स्कूल लगेंगे। यह आदेश सभी सरकारी, निजी, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड पर लागू होगा। प्रदेश में बढ़ रहे गर्मी के प्रकोप को लेकर यह फैसला लिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि, स्कूल की टाइमिंग को बदलने को लेकर कई सारे लोग और संगठन के पत्र मिल रहे थे।
बता दें कि जबलपुर में 42 डिग्री तापमान पहुंच गया है। सूरज के तेवर से शहर के बुरे हाल हैं। ऐसे में जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने यह आदेश जारी किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें