Rajasthan News: गुरुवार रात जोधपुर में दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुईं। कबीर नगर की चूड़ी फैक्ट्री और आंगनवा रोड पर एक केमिकल गोदाम में आग से हड़कंप मच गया। आग बुझाने के लिए 14 दमकलों और स्काई लिफ्ट की मदद ली जा रही है। चूड़ी फैक्ट्री के गोदाम में आग लगने से भारी धुआं उठने लगा, जिससे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को भी काफी मुश्किलें पेश आईं।

सिंथेटिक चूड़ियों के कारण आग रातभर बुझाने की कोशिशों के बावजूद पूरी तरह नहीं बुझ सकी है। इस बीच, आग बुझाने के दौरान एक फायरकर्मी का हाथ झुलसा और एक अन्य कर्मचारी के पैर में चोट आई, दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एयरफोर्स और सेना की फायर ब्रिगेड भी शामिल
कबीर नगर में स्थित बालकिशन शाह और मदन गोपाल शाह की चूड़ी फैक्ट्री में रात 9:15 बजे आग लगी, जो रात 11 बजे तक छत तक पहुँच गई। प्लास्टिक की चूड़ियों और पैकिंग मटेरियल के कारण आग तेजी से फैल गई। शास्त्री नगर फायर स्टेशन को जानकारी मिलते ही दो दमकलें तुरंत भेजी गईं, जबकि हालात को देखते हुए आठ अन्य दमकलों को भी बुलाया गया। आग पहली मंजिल तक फैलने के कारण नगर निगम दक्षिण की स्काई लिफ्ट भी मंगवाई गई। घटना में एयरफोर्स और सेना की फायर ब्रिगेड भी सक्रिय रही।
कबीर नगर में आग को छत तक सीमित करने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि ग्राउंड फ्लोर पर रखा सामान बचाने के लिए फायरकर्मी और स्थानीय लोग जुटे हुए हैं। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
आंगनवा में गोदाम में लगी आग
इसी दौरान, आंगनवा रोड पर स्थित एक केमिकल फैक्ट्री के गोदाम में आग लगने से ड्रमों में विस्फोट हुआ, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा होने के कारण सूरसागर, प्रताप नगर सदर और प्रताप नगर पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने लोगों को सुरक्षित दूरी पर रखने के लिए बैरिकेडिंग की। फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग को नियंत्रित किया, जिसके चलते पास में मौजूद गैस गोदाम के कारण बड़ा हादसा टल गया।
पढ़ें ये खबरें
- मंत्री कृष्णनंदन पासवान का तेजस्वी और राहुल पर बड़ा हमला, कहा- एक अपरिपक्व व्यक्ति दूसरे अपरिपक्व व्यक्ति से गठबंधन कर….
- BR Gavai: बीआर गवई होंगे देश के दूसरे दलित मुख्य न्यायाधिश, बुल्डोजर एक्शन पर उठा चुके हैं सवाल, जानें इनके महत्वपूर्ण निर्णय
- नितिन गडकरी कल करेंगे ओडिशा का दौरा, 3,300 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला
- ‘हम किसी से नहीं डरेंगे…’,नेशनल हेराल्ड केस पर हरीश रावत का बड़ा बयान, कहा- गांधी परिवार को झूठे मुकदमों में उलझाया जा रहा
- दिल्ली में श्रमिकों के लिए गुड न्यूज, रेखा गुप्ता सरकार ने बढ़ाई श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी, जानें कब से होगी लागू