सहरसा/ विकास कुमार की रिपोर्ट…

bihar lightning death सहरसा में दूसरे दिन भी व्रजपात (bihar lightning death)का कहर जारी है। बीते दिनों गरज के साथ हुई मूसलाधार बारिश के दौरान बनमा इटहरी थाना क्षेत्र के सुगमा गांव वार्ड न0-01 की रहने वाली 45 वर्षीय बिलखी देवी की व्रजपात से मौत हो गई।

व्रजपात की चपेट मे आने से मौत

वहीं सलखुआ थाना क्षेत्र के उटेसरा गांव मे 45 वर्षीय पिंटू यादव की भी व्रजपात की चपेट मे आने से मौत हो गई।
इसके पहले मौसम खराब होने के दौरान बीते बुधवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में एक किशोरी समेत दो लोगों की मौत हो गई थी।

चार लोगों की मौत

सहरसा में अब तक व्रजपात की चपेट मे आने से जिले में कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। सलखुआ थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

सीएम ने लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की

सीएम नीतीश ने कहा कि, आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने
पर आपदा प्रबंधन विभाग के जरिए समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

बारिश और आंधी की संभावना

बता दें कि बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। आपदा विभाग ने भी लोगों को सतर्क रहने को कहा है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने भी पूर्वानुमान लगाया है कि 11 अप्रैल तक बिहार में तेज हवाओं के साथ बारिश की प्रबल संभावना है।